बूंदी. जिले के नैनवां उपखण्ड क्षेत्र के रजलावता ग्राम पंचायत के बड़ी पडाप गांव में बेकाबू एक पिकअप बारातियों पर चढ़ गई. हादसे में दूल्हा समेत 6 लोग घायल हो गए जिन्हें आनन फानन मे नैनवां अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से 5 गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
गांव में शादी समारोह का आयोजन था यहां पर दो जगह भड़ोली और उनियारा गावं से बारात आई थी. शादी की सभी रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा दुल्हन की विदाई का कार्यक्रम चल रहा था. शादी समारोह में आए टेंट वाले भी अपना सामान पिकअप में भर रहे थे. इसी समय जैसे ही टेंट वाले ने अपनी गाड़ी स्टार्ट की गाड़ी बेकाबू हो गई और बारातियों पर चढ़ गई. जिसके बाद गाड़ी पास के नीम के पेड़ से टकराकर रुक गई. सूचना से आस-पास के इलाके में हड़कप मच गया.
वहीं, हादसे में दूल्हा समेत 6 लोग घायल हो गए जिन्हें नैनवां अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से 5 गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची नैनवां थाना पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया. डिप्टी कैलाश चंद जाट ने भी मामले का मौका मुआयना किया.