केशवरायपाटन (बूंदी). विधानसभा क्षेत्र की चारों निकायों में सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ. क्षेत्र की केशवरायपाटन नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी समर्थित राजविंता गुर्जर को 11 मत, कांग्रेस समर्थित निर्दलीय रामसिंह को 4 मत और निर्दलीय बद्री नागर 9 को मत मिले. वहीं, कापरेन नगर पालिका में निवार्चन विभाग की ओर से तय समय 11 बजे तक कोई प्रत्याक्षी नामांकन करने नहीं पहुंचा.
11 बजे बाद कांग्रेस से चार पार्षद नामांकन करने पहुंचे, जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने रोक दिया. इस पर चारों ने थोड़ी देर नगर पालिका के बाहर हंगामा भी किया. इसके पश्चात कांग्रेस ने बीजेपी से बागी होकर पार्षद बने हेमंत पंचोली को समर्थन दिया, जिसे 14 मत मिले. वहीं, बीजेपी समर्थित सुरेश गुर्जर को 11 मत हासिल हुए. लाखेरी नगर पालिका में कांग्रेस समर्थित लटूर लाल सासना को 25 मत व बीजेपी समर्थित राजू सैनी को 10 मत मिले. इंदरगढ़ पालिका में बीजेपी समर्थित निर्दलीय नारायण सिंह को 9 मत, कांग्रेस समर्थित गौरव शर्मा को 8 व बीजेपी के ही बागी सुरेश श्रीमाल को 3 मत मिले. चारों निकायों में मतदान समाप्ति के बाद रिटर्निंग अधिकारियों ने सभी का शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार जताया.
पढ़ें: सचिन पायलट की किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी जीप पलटी, 6 से अधिक लोग घायल
कांग्रेसी पार्षद की कार दुर्घटनाग्रस्त...
कापरेन नगर पालिका में तय समय से देरी पर आई कांग्रेसी पार्षद नगर पालिका के बाहर हंगामा करने लगी. पार्षद सानिया मिर्जा उपाध्यक्ष के लिए नामांकन करने आई थी. परन्तु 10 मिनिट लेट हो गई. इस पर मिर्जा ने कहा कि लाखेरी से आते वक्त घाट का बराना के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
भाजपा के सैयद ऐजाज अली विजय घोषित...
कपासन (चित्तौड़गढ़). पालिका उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के सैयद ऐजाज अली विजय घोषित किये गये. भाजपा को 13, कांग्रेस को 11 व एक मत खारिज हुआ. नगर निकाय चुनाव 2021 के तहत सोमवार को पालिका उपाध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन में भाजपा के सैयद ऐजाज अली व कांग्रेस के बालमुकन्द इनाणी ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किये.
मतदान में कांग्रेस के 12 सदस्य एक साथ मतदान करने मतदान केन्द्र पर पहुंचे. भाजपा के सभी सदस्य भी पालिका अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी के नेतृत्व में मतदान स्थल पर पहुंचे. रिंटंनिग अधिकारी विनोद कुमार चौधरी ने निर्वाचन की घोषणा की, जिसमें भाजपा को 13, कांग्रेस को 11 और एक मत खारीज होने के साथ ही भाजपा ऐजाज अली को उपाध्यक्ष पद पर विजय घोषित किया गया.