केशवरायपाटन (बूंदी). केशवरायपाटन में सोमवार देर रात खुले नाले में बाइक गिर जाने से हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, केशोरायपाटन में कोटा लालसोट मेगा स्टेट हाईवे पर पंचायत समिति के सामने सरकारी चीनी मिल चौराहे से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों की बाइक खुली नाली में गिरने से एक की मौत हो गई. स्टेशन क्षेत्र में रहने वाले मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में परनाली गांव निवासी प्रकाश खराड़ी अपने साथी झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र के कोलूखेड़ी निवासी बनवारी लाल माली के साथ चौराहे से रेलवे स्टेशन स्थित अपने घर पर जा रहे थे. पंचायत समिति के पास बाइक नाली के पास बना रखे पिलर से टकराती हुई नाली में गिर गई. काफी देर तक नाली में पड़े रहने से प्रकाश की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: केशवरायपाटन में बोलेरो और कार की भिड़ंत में 5 लोग घायल, 1 की मौत
दोनों युवक तेज गति से आ रहे थे, बिजली बंद होने से इस हादसे की किसी को जानकारी नहीं मिल पाई. शिव मंदिर से दर्शन कर चौराहे जा रहे राहगीर को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचित कर दोनों को निकाला. पुलिस ने दोनों को चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्रकाश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.