ETV Bharat / state

हिंडोली में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत - ETV Bharat Rajasthan News

हिंडोली के नेशनल हाइवे 52 पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, स्कूटी से जा रहे एक बुजुर्ग को रोडवेज बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.

दर्दनाक सड़क हादसा
दर्दनाक सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 7:52 PM IST

बूंदी. हिंडोली के नेशनल हाइवे 52 पर रविवार को एक रोडवेज की बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची हिंडोली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस की मदद से हिंडोली अस्पताल पहुंचाया.

हिंडोली थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकवाल ने बताया कि दोपहर को नेशनल हाईवे 52 ढाकनी मोड़ बसौली चौराहे पर कोटा से दिल्ली जा रही कोटा डिपो की रोडवेज बस ने, कोटा से हिंडोली स्कूटी पर जा रहे बुजुर्ग को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग की पहचान कोटा-झालावाड़ रोड, रात्या की चौकी निवासी 65 वर्षीय मांगीलाल बैरवा के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें : चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, परिचालक ने ब्रेक दबाकर बचाई यात्रियों की जान

पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव : पुलिस ने शव को हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. दुर्घटना की सूचना पर बुजुर्ग के परिजन भी हिंडोली अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने बुजुर्ग का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि मृतक मांगीलाल बैरवा कोटा से स्कूटी से हिंडोली मिलने आ रहा था. जहां ढकनी मोड बसौली चौराहा पर रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी. पुलिस ने रोडवेज चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बूंदी. हिंडोली के नेशनल हाइवे 52 पर रविवार को एक रोडवेज की बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची हिंडोली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस की मदद से हिंडोली अस्पताल पहुंचाया.

हिंडोली थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकवाल ने बताया कि दोपहर को नेशनल हाईवे 52 ढाकनी मोड़ बसौली चौराहे पर कोटा से दिल्ली जा रही कोटा डिपो की रोडवेज बस ने, कोटा से हिंडोली स्कूटी पर जा रहे बुजुर्ग को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग की पहचान कोटा-झालावाड़ रोड, रात्या की चौकी निवासी 65 वर्षीय मांगीलाल बैरवा के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें : चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, परिचालक ने ब्रेक दबाकर बचाई यात्रियों की जान

पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव : पुलिस ने शव को हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. दुर्घटना की सूचना पर बुजुर्ग के परिजन भी हिंडोली अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने बुजुर्ग का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि मृतक मांगीलाल बैरवा कोटा से स्कूटी से हिंडोली मिलने आ रहा था. जहां ढकनी मोड बसौली चौराहा पर रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी. पुलिस ने रोडवेज चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.