बूंदी. हिंडोली थाना क्षेत्र के गुढ़ा गोकुलपुरा के पास बुधवार को असंतुलित होकर बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलट गई. जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से ड्राइवर गंभीर घायल हो गया, जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए हिंडोली अस्पताल पहुंचाया गया. जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया.
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुढ़ा गोकुलपुरा के पास आज पेच की बावड़ी से देवजी का थाना जा रही एक बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर खाई में पलटी मार गई. जिसमें ट्रैक्टर के नीचे दबने से जहाजपुर के सहसिया निवासी चालक दीपक गंभीर घायल हो गया. ग्रामीणों ने दो जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे चालक को बाहर निकला और एम्बुलेंस की मदद से घायल को हिंडोली अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने के चलते घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पढ़ें: अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, मौके से गुजर रहे सांसद व विधायक ने पहुंचाया अस्पताल
सूचना पर हिंडोली पुलिस भी मौके पर पहुंची और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. वहीं पुलिस अब अवैध बजरी को लेकर भी जांच कर रही है कि चालक कहां से अवैध बजरी लेकर आया और कहां जा रहा था. ग्रामीणों के अनुसार हिंडोली थाना क्षेत्र में इन दिनों बड़ी मात्रा में रात-दिन अवैध बजरी का परिवहन हो रहा है. अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व डंपर रात दिन तेज गति से सड़कों पर दौड़ रहे हैं. जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है.