बूंदी. बजरी और पत्थरों का अवैध कारोबार करने वाले माफिया के खिलाफ की जा रही चेकिंग की कार्रवाई के दौरान परिवहन विभाग की टीम (Bundi Transport Department team) पर एक चालक के ट्रैक्टर चढ़ा कर जान से मारने के प्रयास में आज नया मोड़ सामने आया है. परिवहन विभाग के निरीक्षकों की मौजूदगी में ट्रैक्टर चालक के साथ बेरहमी से मारपीट (Tractor driver brutally beaten up) करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर भाजपा नेता रुपेश शर्मा और बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है. विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की मांग है कि कानून हाथ में लेकर ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट करना अनुचित है. शर्मा समेत अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने परिवहन विभाग के दोनों निरीक्षकों और टीम के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. संगठनों से जुड़े लोगों ने दोनों निरीक्षकों को टीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. लोगों ने पीड़ित ट्रेक्टर ट्रेक्टर चालक का मेडिकल परीक्षण कराने की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें- Ashok Chandna on illegal mining: अवैध खनन को लेकर खेल राज्य मंत्री अधिकारियों पर बरसे
गौरतलब है कि अवैध खनन को रोकने के लिए नाकेबंदी कर जांच कर रही परिवहन निरीक्षक बूंदी की टीम कि ओर से केशोरायपाटन थाने में ट्रैक्टर चढ़ाने के प्रयास की रिपोर्ट दी गई है. ट्रैक्टर चालक कि ओर से सरकारी वाहन को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसमें परिवहन विभाग की टीम बाल-बाल बच गई थी. केशोरायपाटन थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.