बूंदी. राजस्थान में तीसरे चरण के तहत अंतिम मतदान जारी है, जहां जिले की बूंदी - तालेड़ा पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान जारी है. जिले में 1 बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. वहीं दोपहर का दौर चल रहा है, अब मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ ग्रामीणों की है और उत्साह के साथ ग्रामीण मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
वहीं जिले के गुड़ानातावतन ग्राम पंचायत में ईवीएम में तकनीकी खराबी का मामला सामने आया है. यहां पर 10 मिनट तक मतदान रुका रहा, जिसके बाद रिजर्व टीम मौके पर पहुंची और टीम ने फिर से मतदान को सुचारू करवाया. वहीं डाबी में भी ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे मतदान बाधित हुआ. बाद में यहां पर कर्मचारियों ने उसे सही कर मतदान को वापस से शुरू करवाया.
पढ़ें- भीलवाड़ा : पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह, 'हर आम आदमी का काम कर सके उसे ही चुनेंगे मुखिया'
ईटीवी भारत ने ग्रामीणों से बातचीत की और यह जानने का प्रयास किया कि डाबी इलाके में किस मुद्दे को लेकर चुनाव लेकर लड़ा जा रहा है और ग्रामीणों की क्या समस्याएं है. ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में नेटवर्क की बहुत बड़ी समस्या है यहां पर नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
साथ ही उन्हें ग्रामीणों को आसपास के इलाकों में जाकर नेटवर्क से कनेक्ट होना पड़ता है. कई बार यहां के अधिकारियों को लोगों ने अवगत भी करवाया, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो सका. साथ में ग्रामीणों ने यह भी कहा कि क्षेत्र में रोडवेज का ठहराव नहीं है. स्थानीय लोगों ने आंदोलन भी किए, लेकिन रोडवेज की समस्या नहीं सुलझी.
ग्रामीणों का कहना है कि यह मुद्दा भी चुनाव में काफी अहम होने वाला है. वहीं कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना था कि गांव में हाईटेंशन की बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हुई है, जिससे कई बार बड़े-बड़े हादसे हो चुके हैं और लोगों की जान तक जा चुकी है. लेकिन, हाई टेंशन लाइन को अभी तक नहीं हटाया गया है.
साथ ही लोगों ने कहा कि इस इलाके में काफी लंबे समय से ग्रामीणों के पट्टे नहीं बन पा रहे हैं. वहीं कई इलाके ऐसे हैं जहां पर नाली, सड़क की व्यवस्थाएं सही नहीं है और यही मुद्दा चुनाव में ग्रामीण लेकर आ रहे हैं. उसी के आधार पर अपना सरपंच चुने जा रहे हैं.