बूंदी. जिले के देलूंदा ग्राम पंचायत में दोबारा सरपंच चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है, जहां ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7, 8 और 9 के 991 मतदाता मतदान कर रहे हैं. बता दें कि बूंदी में तीसरे चरण के मतदान के दौरान देलूंदा ग्राम पंचायत की एक बूथ पर ईवीएम मशीन का परिणाम डिलीट होने के कारण यह मतदान दोबारा करवाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी बार मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
जानकारी के मुताबिक एसटी महिला की सीट होने के चलते 3 महिलाओं की हार-जीत का फैसला इस चुनाव में होगा. जबकि चुनाव का परिणाम शाम 5 बजे घोषित कर दिया जाएगा. वहीं पिछले 1 घंटे की बात की जाए तो करीब 200 से अधिक मतदान हो चुके हैं और देलूंदा पंचायत में 3 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें बूथ नंबर 91- 92 के तीसरे चरण की गिनती 29 जनवरी को हो चुकी थी. पर बूथ नंबर 93 की ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शून्य घोषित कर दिया गया था.
पढ़ें. बूंदी: हिंडोली पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह, महंगी बाइकें बरामद
जबकि बूथ नंबर 93 में देलूंदा पंचायत में विनायका गांव पड़ता है और यहां पर सरपंच पद के लिए एसटी महिला के लिए सीट रिजर्व है. जहां तीन प्रत्याशी पूजा मीणा ,राम कल्याणी बाई और कमलेश मीणा चुनावी मैदान में हैं. वहीं प्रशासन ने निष्पक्ष मतदान और उसके नतीजों के बाद सुरक्षा-व्यवस्था को कायम रखने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किये हैं. यहां पर केशोरायपाटन सीओ और 5 एसएचओ के अलावा जिले के 50 जवान तैनात किए गए हैं.