केशवरायपाटन (बूंदी). कापरेन थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. एक गरीब की झोपड़ी से कुछ लोग 15 हजार रुपए और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे. आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.
हेमराज ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि बीते 25 मई की रात को घर के सभी सदस्य टीन शेड के छप्पर में सो रहे थे. चोर कच्चे घर की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुस गए और घर में रखे 25 हजार रुपए नगद और 100 ग्राम चांदी की पायजेब चुराकर ले गए थे. घटना का पता उन्हें अगले दिन सुबह 6 बजे चला था.
पीड़ित ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. लम्बे अरसे बाद प्रधानमंत्री आवास योजना को श्रेणी में चुने गए थे. इस योजना के अंतर्गत 15 हजार रुपए की पहली किस्त मिली थी. जो मेरा बेटा एक दिन पहले ही निकालकर लाया था.
यह भी पढ़ें- बूंदी डॉक्टर रिश्वतखोरी मामला: एसीबी ने डॉक्टर के कोटा स्थित घर में ली तलाशी
गरीबी का दंश झेल रहे हेमराज के दो बेटे हैं. छोटा बेटा अभी पढ़ाई करता है. वहीं बड़ा बेटा बेलदारी कर घर खर्च चलाता है. पीड़ित हेमराज ने कहा कि पक्की छत बनती तो बेटे का विवाह भी आसानी से हो जाता. लेकिन चोरों ने गरीब परिवार के अरमानों पर पानी फेर दिया.
वहीं चोरी की वारदात के 12 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अभी तक कोई सफलता नहीं मिलने से पीड़ित परिवार काफी निराश है. मामले को लेकर कापरेन थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा से भी बात की गई. उन्होंने जल्द ही वारदात का खुलासा करने की बात कही है.