ETV Bharat / state

प्रिंसिपल ने शिक्षिका के साथ की छेड़छाड़, मामला दर्ज - छेड़छाड़ का मुकदमा

हाड़ौती में छेड़छाड़ के दो मामले सामने आए हैं. बूंदी में जहां एक विद्यालय की शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया, वहीं कोटा के मेडिकल कॉलेज में एक स्वीपर ने एक महिला रोगी के साथ छेड़छाड़ की है. दोनों मामलों में शिकायत दर्ज की जा चुकी है.

The principal molested the teacher
प्रिंसिपल ने शिक्षिका के साथ की छेड़छाड़
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 12:47 PM IST

बूंदी. जिले के तालेड़ा उपखंड के एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां विद्यालय की एक शिक्षिका ने संस्था प्रधान पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला थाने में दर्ज कराया है. तालेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

तालेड़ा थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की एक शिक्षिका ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल पिछले लंबे समय से उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. कक्षा में आकर उसके साथ छेड़छाड़ और गलत बातें करता है. उच्च अधिकारी को शिकायत करने पर विभागीय रिकार्ड खराब करने की धमकी भी देता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विभागीय जांच हुई शुरू : संस्था प्रधान की ओर से शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करने का थाने में मामला दर्ज होने के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर प्रसाद शर्मा ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. जांच कमेटी में तीन प्रिंसिपल को लगाया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व में भी दो बार विभाग करा चूका जांच : विभागीय अधिकारियों की मानें तो विद्यालय में प्रिंसिपल नहीं होने से आए दिन स्टाफ में झगड़ा होता रहता है. पूर्व में भी मामले की दो बार जांच कराई जा चुकी है. विद्यालय प्रतिनिधि मंडल पूर्व में भी शिक्षिका के विरुद्ध कार्यालय में आकर मिला था, जिस पर शिक्षिका को सुवास विधायक मेड लगाया गया था.

इसे भी पढ़ें : नाबालिग बालिका को संबंध बनाने के लिए बाध्य कर रही थी 32 साल की महिला, कोर्ट ने भेजा जेल

कोटा में स्वीपर ने की महिला के साथ छेड़छाड़ : मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के मनोरोग विभाग में भर्ती एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला अस्पताल के बाथरूम गई थी, जहां एक स्वीपर ने पहुंचकर उसके साथ अनैतिक काम करने की कोशिश की. इस मामले में आरोपी स्वीपर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने भी जांच शुरू कर दी है.

महावीर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह का कहना है कि घटना 7 जनवरी की रात करीब 11 बजे की है. इस मामले में पीड़िता के भाई ने 8 जनवरी सोमवार को शिकायत दर्ज कराई है. अनंतपुरा क्षेत्र के एक स्वीपर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा उन्होंने दर्ज कराया. इस मामले में आरोपी से पूछताछ भी की गई है और जांच जारी है.

इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना ने भी जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से लेकर हर तथ्य की जांच की जा रही है. पीड़ित परिवार से लेकर वार्ड स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी. वहीं, जिस फर्म के जरिए स्वीपर कार्य कर रहा था, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : विदेशी महिला पर्यटक के साथ रिफिलिंग स्टेशन पर छेड़छाड़, कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में मांगी माफी

पीड़ित परिवार से मिलीं राखी गौतम : इस मामले में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम भी पीड़िता और उसके परिवार से अस्पताल में मिलने पहुंचीं. राखी ने कहा कि पीड़ित परिवार ने जानकारी दी है कि स्वीपर ने महिला को पहले दूसरे बाथरूम में भेजा, फिर खुद भी वहां पर चला गया और महिला के साथ जबरदस्ती की कोशिश करने लगा. जब उसके परिजन वहां पहुंचे, हंगामा करने पर ही उसने दरवाजा खोला, तब पीड़िता भी बाथरुम में ही मिली थी. इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उन्होंने मांग की है.

बूंदी. जिले के तालेड़ा उपखंड के एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां विद्यालय की एक शिक्षिका ने संस्था प्रधान पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला थाने में दर्ज कराया है. तालेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

तालेड़ा थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की एक शिक्षिका ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल पिछले लंबे समय से उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. कक्षा में आकर उसके साथ छेड़छाड़ और गलत बातें करता है. उच्च अधिकारी को शिकायत करने पर विभागीय रिकार्ड खराब करने की धमकी भी देता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विभागीय जांच हुई शुरू : संस्था प्रधान की ओर से शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करने का थाने में मामला दर्ज होने के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर प्रसाद शर्मा ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. जांच कमेटी में तीन प्रिंसिपल को लगाया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व में भी दो बार विभाग करा चूका जांच : विभागीय अधिकारियों की मानें तो विद्यालय में प्रिंसिपल नहीं होने से आए दिन स्टाफ में झगड़ा होता रहता है. पूर्व में भी मामले की दो बार जांच कराई जा चुकी है. विद्यालय प्रतिनिधि मंडल पूर्व में भी शिक्षिका के विरुद्ध कार्यालय में आकर मिला था, जिस पर शिक्षिका को सुवास विधायक मेड लगाया गया था.

इसे भी पढ़ें : नाबालिग बालिका को संबंध बनाने के लिए बाध्य कर रही थी 32 साल की महिला, कोर्ट ने भेजा जेल

कोटा में स्वीपर ने की महिला के साथ छेड़छाड़ : मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के मनोरोग विभाग में भर्ती एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला अस्पताल के बाथरूम गई थी, जहां एक स्वीपर ने पहुंचकर उसके साथ अनैतिक काम करने की कोशिश की. इस मामले में आरोपी स्वीपर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने भी जांच शुरू कर दी है.

महावीर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह का कहना है कि घटना 7 जनवरी की रात करीब 11 बजे की है. इस मामले में पीड़िता के भाई ने 8 जनवरी सोमवार को शिकायत दर्ज कराई है. अनंतपुरा क्षेत्र के एक स्वीपर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा उन्होंने दर्ज कराया. इस मामले में आरोपी से पूछताछ भी की गई है और जांच जारी है.

इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना ने भी जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से लेकर हर तथ्य की जांच की जा रही है. पीड़ित परिवार से लेकर वार्ड स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी. वहीं, जिस फर्म के जरिए स्वीपर कार्य कर रहा था, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : विदेशी महिला पर्यटक के साथ रिफिलिंग स्टेशन पर छेड़छाड़, कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में मांगी माफी

पीड़ित परिवार से मिलीं राखी गौतम : इस मामले में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम भी पीड़िता और उसके परिवार से अस्पताल में मिलने पहुंचीं. राखी ने कहा कि पीड़ित परिवार ने जानकारी दी है कि स्वीपर ने महिला को पहले दूसरे बाथरूम में भेजा, फिर खुद भी वहां पर चला गया और महिला के साथ जबरदस्ती की कोशिश करने लगा. जब उसके परिजन वहां पहुंचे, हंगामा करने पर ही उसने दरवाजा खोला, तब पीड़िता भी बाथरुम में ही मिली थी. इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उन्होंने मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.