ETV Bharat / state

खुलासाः बूंदी में लूट के इरादे से नौकर ने की थी रिटायर्ड AEN की हत्या, गिरफ्तार - Murder case in Keshavaraipatan

बूंदी के केशवरायपाटन में 31 मई को हुए एक वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी मृतक के पास हाली का काम करता था.

Old man murdered in Bundi,  Bundi News
हाली ने ही की थी रिटायर्ड एईएन की हत्या
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 3:39 AM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन के पादड़ा गांव में 31 मई को घर में सो रहे वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में शुक्रवार रात वृद्ध के यहां काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.

हाली ने ही की थी रिटायर्ड एईएन की हत्या

पुलिस उपाधीक्षक दीपक गर्ग ने बताया कि पादड़ा गांव निवासी मुकेश सेन सेवानिवृत्त इंजीनियर कृष्ण कुमार शर्मा के पास हाली (मजदूर) का काम करता था. इसी बीच वृद्ध ने अपनी जमीन इस वर्ष ज्वार काश्त पर देकर 4 लाख 20 हजार रुपए प्राप्त की थी और मुकेश को भी हाली के काम से हटा दिया था. इसी रकम की लूट के लिए सेन ने वृद्ध की हत्या करने की योजना बनाई और 31 मई की रात को 11 बजे घर से दीवार फांद कर शर्मा के मकान में घुसा और वृद्ध की गला घोटकर हत्या कर दी.

पढ़ें- झालावाड़ः प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

गर्ग ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने अलमारी तोड़कर 4 हजार रुपए लेकर घर जाकर सो गया. उन्होंने बताया कि सुबह उठकर वह गांव के ही वृद्ध के यहां काम करने वाले हाली सत्यनारायण माली के घर से दूध लेकर वृद्ध के घर पहुंचा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ शुरू की, जिसमें उसने हत्या करना कबूल कर लिया.

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने चोरी किए 4 हजार में से डेढ़ हजार रुपए का मोबाइल खरीदा और बाकी के 2500 रुपए बरामद कर लिए हैं. बता दें कि वृद्ध के हत्या की सूचना भी आरोपी ने ही ग्रामीणों को दी थी.

एईएन के पद से थे रिटायर्ड

कोटा डिस्कॉम विजिलेंस में एईएन के पद से रिटायर्ड हुए कृष्ण कुमार शर्मा 20 वर्षों से गांव में ही अपनी पुश्तैनी खेती-बाड़ी को संभाल रहे थे. कोटा में पॉश इलाके में मकान में बहू और पुत्र के साथ रहते थे. लेकिन इकलौते पुत्र की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी और दो बेटियां शादीशुदा है. बता दें कि आरोपी 6 वर्षों से वृद्ध के यहां ट्रैक्टर चलाने का काम करता था और घर पर खेती का सारा काम भी संभाल रहा था.

न्यायालय में किया गया पेश

वहीं, हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को ही युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने युवक को पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन के पादड़ा गांव में 31 मई को घर में सो रहे वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में शुक्रवार रात वृद्ध के यहां काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.

हाली ने ही की थी रिटायर्ड एईएन की हत्या

पुलिस उपाधीक्षक दीपक गर्ग ने बताया कि पादड़ा गांव निवासी मुकेश सेन सेवानिवृत्त इंजीनियर कृष्ण कुमार शर्मा के पास हाली (मजदूर) का काम करता था. इसी बीच वृद्ध ने अपनी जमीन इस वर्ष ज्वार काश्त पर देकर 4 लाख 20 हजार रुपए प्राप्त की थी और मुकेश को भी हाली के काम से हटा दिया था. इसी रकम की लूट के लिए सेन ने वृद्ध की हत्या करने की योजना बनाई और 31 मई की रात को 11 बजे घर से दीवार फांद कर शर्मा के मकान में घुसा और वृद्ध की गला घोटकर हत्या कर दी.

पढ़ें- झालावाड़ः प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

गर्ग ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने अलमारी तोड़कर 4 हजार रुपए लेकर घर जाकर सो गया. उन्होंने बताया कि सुबह उठकर वह गांव के ही वृद्ध के यहां काम करने वाले हाली सत्यनारायण माली के घर से दूध लेकर वृद्ध के घर पहुंचा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ शुरू की, जिसमें उसने हत्या करना कबूल कर लिया.

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने चोरी किए 4 हजार में से डेढ़ हजार रुपए का मोबाइल खरीदा और बाकी के 2500 रुपए बरामद कर लिए हैं. बता दें कि वृद्ध के हत्या की सूचना भी आरोपी ने ही ग्रामीणों को दी थी.

एईएन के पद से थे रिटायर्ड

कोटा डिस्कॉम विजिलेंस में एईएन के पद से रिटायर्ड हुए कृष्ण कुमार शर्मा 20 वर्षों से गांव में ही अपनी पुश्तैनी खेती-बाड़ी को संभाल रहे थे. कोटा में पॉश इलाके में मकान में बहू और पुत्र के साथ रहते थे. लेकिन इकलौते पुत्र की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी और दो बेटियां शादीशुदा है. बता दें कि आरोपी 6 वर्षों से वृद्ध के यहां ट्रैक्टर चलाने का काम करता था और घर पर खेती का सारा काम भी संभाल रहा था.

न्यायालय में किया गया पेश

वहीं, हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को ही युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने युवक को पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.