बूंदी. बाल दिवस पर मुख्यमंत्री की ओर से राठौड़ तेली समाज के बारे में दिए गए वक्तव्य के विरोध में बूंदी में राठौर तेली समाज के लोगों ने अहिंसा सर्किल पर प्रदर्शन किया. समाज के प्रदेशाध्यक्ष शौकीन चंद राठौड़ के नेतृत्व में समाज के लोग अहिंसा सर्किल पर एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उनके बयान पर नाराजगी जताई.
इस दौरान शौकीन चंद राठौड़ ने कहा कि बाल दिवस पर मुख्यमंत्री ने अपने व्यक्तित्व में समाज को अपमानित किया है जिससे लोगों में आक्रोश है और समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है. इस तरह की समाज के लिए भाषा बोलना कतई ठीक नहीं है. उन्होंने कहा है कि अशोक गहलोत अपने बयान को वापस ले और माफी मांगे अगर वह ऐसा नहीं करते है तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
पढ़ेंः बूंदीः गुर्जर कोटे से मुस्लिमों को आरक्षण देने का विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी
राठौड़ के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बाल दिवस पर भाषण के पूर्व में प्रधानमंत्री नेहरु जी को राजा भोज बताते हुए, तेली समाज को गंगू तेली के नाम से, नेहरू के खानदान को बदनाम करने की साजिश करने वाले गंगू तेली का उपयोग किया गया था. जिससे समस्त तेली समाज में रोष व्याप्त है. समाज की ओर से इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना की जा रही है.
उन्होंने कहा है कि हम पूरे प्रदेश के राठौड़ तेली समाज के लोग 25 नवंबर को राज्यपाल से मिलेंगे और उसके बाद आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे और प्रदेश भर में इस बयान के बाद समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे है. प्रदर्शन में प्रदेश से आए राठौड़ तेली समाज, बूंदी जिले से आए राठौड़ तेली समाज के लोग मौजूद रहे और अहिंसा सर्किल पर जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया. जहां से प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.