बूंदी. जिले में शुक्रवार को एक किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. किसान खेत पर अचेत अवस्था में लोगों को पड़ा हुआ दिखाई दिया. ऐसे में लोग किसान को बूंदी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार नमाना थाना क्षेत्र के नमाना कस्बा निवासी आनंदीलाल अपने खेत पर धान की फसल की रोपाई करने के लिए सुबह निकला था. तभी दोपहर बाद वह घर पर नहीं लौटा. ऐसे में परिजन किसान को तलाशने के लिए खेत पर पहुंचे. जहां पर किसान अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था.
पढ़ेंः जयपुर में बढ़ रहा कर्फ्यू का दायरा, 51 थाना इलाकों के 223 चिन्हित स्थानों पर लगा आंशिक कर्फ्यू
आसपास के लोग भी किसान को अचेत अवस्था में देख खेत पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर नमाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिला अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
नमाना थाना के सहायक उप निरीक्षक लादूराम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. प्रथम दृष्टया समय पर खाना या पानी नहीं पीने के चलते मौत की बात सामने आ रही है. फिर भी परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है.
ऐसे में 174 में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जा रही है. उधर, परिजनों ने कहा कि मृतक के परिवार में कोई नहीं था, अकेली पुत्री थी. ऐसे में घर में कोई कमाने वाला नहीं है. सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग की है.