बूंदी: वर्ष 2020 शुरू हो चुका है. 2019 में राजस्थान पुलिस की उपलब्धियों में बूंदी पुलिस कितनी खरी उतरी, इसको लेकर एसपी ममता गुप्ता ने मीडिया से बातचीत की और बूंदी पुलिस की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने बताया, कि बूंदी पुलिस ने हत्या से लेकर चोरी, मादक पदार्थ, एक्साइज एक्ट, जुआ, अवैध हथियार सहित जितने भी मामले थे, उन मामलों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ा.
उन्होंने बताया, कि 2019 में हत्या के तीन मामले दर्ज हुए थे. उन तीनों मामलों में बूंदी पुलिस ने सफलता हासिल की है. कुछ ही दिनों बाद उन घटनाओं का पर्दाफाश किया. इसी तरह 2019 में लूट की तीन बड़ी वारदातें हुईं थीं, जिनमें भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी वारदातों का पर्दाफाश किया.
पढ़ें. बूंदी में खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप
एसपी ममता गुप्ता ने बताया, कि 2019 में कुल 5770 मामले आए, जिनमें से 5348 मामलों का निस्तारण किया गया.सड़क दुर्घटनाओं में भी बूंदी में 2019 में काफी कमी आई. डीजीपी के हादसों में 10% कमी लाने के निर्देश पर बूंदी पुलिस खरी उतरी है और 10% से ज्यादा हादसों में कमी लाई है.
एसपी ममता गुप्ता ने बताया, कि पुलिस कल्याण को लेकर भी काफी कार्य करवाए गए हैं. पुलिस लाइन में स्थित मेश का आधुनिकरण करवाया गया है. पुलिस सभागार के सामने स्थित 28 सरकारी आवासों के लिए चारदीवारी कराई गई है. 16 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है. बाहर से ड्यूटी पर आने वाले अधिकारियों के लिए पुलिस लाइन में अतिथि गृह तैयार करवाया गया है.
एसपी ममता गुप्ता ने बताया, कि केस ऑफिसर स्कीम के तहत चयनित केस ऑफिसर द्वारा साल 2019 में 12 प्रकरणों में सजा करवाई गई है. जिसमें बलात्कार और पोक्सो एक्ट के 2 प्रकरण और हत्या के एक प्रकरण में आजीवन कारावास और बलात्कार के 3 प्रकरणों में 10 वर्ष के कारावास की सजा दी गई है.
बूंदी में वर्ष 2019 में 754 स्थाई वारंटी, 5 भगोड़ा, 299 जा.फो और अघोषित अपराधियों का निस्तारण किया गया है. बूंदी में वाहन चोरी के मामले में 2019 में 35 दुपहिया समेत कुल 45 वाहनों को बरामद किया गया है. वहीं बूंदी जिले की पेंडेंसी में 2019 में 6232 अभियोग पंजीबद्ध होकर पेंडेंसी 4% ही रह गई है.
वहीं राजस्थान पुलिस गुंडा नियंत्रण एक्ट के तहत भी बूंदी पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें 25 सक्रिय आदतन अपराधियों के विरूद्ध न्यायालय में इस्तगासा पेश किए गए हैं. न्यायालय द्वारा 27 अपराधियों को निष्कासन की कार्रवाई की गई है. एसपी ममता गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया, कि 2019 में कानून व्यवस्था को लेकर शहर में शांति रही और पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए जनभागीदारी से कई कार्य भी किए हैं. लगातार अपराधों में कमी लाने के लिए कर बूंदी पुलिस प्रयासरत है.
एसपी ममता गुप्ता ने 2020 की प्राथमिकताओं को भी गिनाया. उन्होंने कहा, कि तीन प्राथमिकताएं राजस्थान डीजीपी के द्वारा हमें भेजी गई है. वहीं तीन प्राथमिकताएं रेंज स्तरीय अधिकारी द्वारा भेजी गईं हैं, जबकि दो प्राथमिकताएं हमने हमारी तरफ से और जोड़ी हैं. इन प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए 2020 में आने वाले समय में इन प्राथमिकताओं को लेकर काम किया जाएगा. एसपी ममता गुप्ता ने बताया, कि जिलास्तरीय पुलिस प्राथमिकताओं में जिले के कंजर समुदाय के ग्राम शंकरपुरा ,रामनगर ,मोहनपुरा को गोद लिया जाएगा और उनके उत्थान को लेकर प्रयास किए जाएंगे.