हिंडोली (बूंदी). नैनवां पंचायत समिति की जजावर ग्राम पंचायत में मतदान समाप्ति के बाद तनाव हो गया. यहां बाहर खड़े लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. अंधेरा होने से पत्थरबाज पहचानने में नहीं आ रहे. दो बार हुए पथराव में कुछ लोगों के चोटें लगी हैं. जिसमें दो पुलिस कर्मी भी चोटिल हुए हैं.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मतगणना स्थल के बाहर तनाव की स्थिति बन गई है. मतदान कर्मियों ने खुद को सुरक्षा के लिहाज से कमरों में बंद कर लिया. वहीं, स्थिती को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. नैनवां के उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पथराव होने का कारण ईवीएम बदलने की अफवाह को माना जा रहा है.
पढे़ंः Exclusive : राहुल गांधी के निर्देश से मैं दो पद पर, मुखर होकर रखूंगा हर बात - सचिन पायलट
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक सरकारी कार ने प्रवेश किया, जिसमें कुछ ईवीएम रखी थी. तभी बाहर खड़े लोगों में इस बात की अफवाह फैला दी कि सरपंच के चुनाव की ईवीएम को बदल दिया गया है. इसी बीच लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी पत्थर फेंके, जिससे कुछ ग्रामीणों के चोट लगने की भी जानकारी सामने आ रही है. विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है.