ETV Bharat / state

बुढ़ापे की लाठी समझ जिसे घर जमाई बनाया, वही बन गया काल - बुढ़ापे का सहारा

बुढ़ापे की लाठी समझ, जिस पोती (Granddaughter) के पति को बेटे की तरह मानकर घर में रखा. उसी दामाद (Son In Law) ने सोमवार रात को दादा ससुर (Grandfather In Law) पर ईंटों से बुरी तरह हमला कर दिया. इस दरमियान बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. उम्र का तीसरा पड़ाव पार कर चुका बुजुर्ग, ईंटों की मार झेल न सका और कोटा के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

murdered in bundi  bundi news  crime in bundi  murdered grandfather-in-law  दादा ससुर की हत्या  दामाद ने दादा ससुर की हत्या की  बुढ़ापे की लाठी  Old age sticks  बुढ़ापे का सहारा  Support for old age
मामूली सी बात पर दामाद ने की दादा ससुर की हत्या
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 5:53 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). लाखेरी थाना इलाके के बड़ाखेड़ा गांव में दामाद ने दादा ससुर की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

murdered in bundi  bundi news  crime in bundi  murdered grandfather-in-law  दादा ससुर की हत्या  दामाद ने दादा ससुर की हत्या की  बुढ़ापे की लाठी  Old age sticks  बुढ़ापे का सहारा  Support for old age
मामूली सी बात पर दामाद ने की दादा ससुर की हत्या

पुलिस और क्षेत्रवासियाें से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव बड़ाखेड़ा निवासी रहे छोटूलाल की उम्र करीब 70 साल थी और वे निसंतान थे. उन्होंने भाई की पोती को गोद लिया और दामाद को अपने साथ रख लिया. अपनी पोती सुनीता और दामाद पवन के साथ रहकर वह हंसी-खुशी जीवन गुजारना चाह रहे थे. सोमवार रात को मामूली कहासुनी के बाद तंग आकर छोटूलाल पड़ोसी के घर सोने चले गए. आधी रात के बाद पवन, दादा छोटूलाल को लेने पहुंचा तो उन्होंने ने सुबह घर आने की बात कही. इस पर बहस हाे गई. कहासुनी ज्यादा बढ़ गई तो पवन ने बुजुर्ग पर ईंटों से बुरी तरह हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई.

यह भी पढ़ें: प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में इलाज करवाने आए युवक ने की सुसाइड

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में आ गई. घर का मुआयना किया और गंभीर घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए लाखेरी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया. इसके बाद काेटा अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने कोटा अस्पताल में ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की और फिर शव परिजनों के सुपुर्द किया है.

यह भी पढ़ें: बेटे ने दोस्त संग मिलकर बाप को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

घटना के बाद से आराेपी पवन फरार हाे गया, जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू की है. पवन गांव में ही दुकान लगाकर जीवन-यापन करता है. यूं तो तीनों की गृहस्थी ठीक चल रही थी, लेकिन पवन नशे में होश खो बैठा. पवन मूल रूप से लाखेरी का रहने वाला है.

केशवरायपाटन (बूंदी). लाखेरी थाना इलाके के बड़ाखेड़ा गांव में दामाद ने दादा ससुर की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

murdered in bundi  bundi news  crime in bundi  murdered grandfather-in-law  दादा ससुर की हत्या  दामाद ने दादा ससुर की हत्या की  बुढ़ापे की लाठी  Old age sticks  बुढ़ापे का सहारा  Support for old age
मामूली सी बात पर दामाद ने की दादा ससुर की हत्या

पुलिस और क्षेत्रवासियाें से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव बड़ाखेड़ा निवासी रहे छोटूलाल की उम्र करीब 70 साल थी और वे निसंतान थे. उन्होंने भाई की पोती को गोद लिया और दामाद को अपने साथ रख लिया. अपनी पोती सुनीता और दामाद पवन के साथ रहकर वह हंसी-खुशी जीवन गुजारना चाह रहे थे. सोमवार रात को मामूली कहासुनी के बाद तंग आकर छोटूलाल पड़ोसी के घर सोने चले गए. आधी रात के बाद पवन, दादा छोटूलाल को लेने पहुंचा तो उन्होंने ने सुबह घर आने की बात कही. इस पर बहस हाे गई. कहासुनी ज्यादा बढ़ गई तो पवन ने बुजुर्ग पर ईंटों से बुरी तरह हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई.

यह भी पढ़ें: प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में इलाज करवाने आए युवक ने की सुसाइड

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में आ गई. घर का मुआयना किया और गंभीर घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए लाखेरी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया. इसके बाद काेटा अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने कोटा अस्पताल में ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की और फिर शव परिजनों के सुपुर्द किया है.

यह भी पढ़ें: बेटे ने दोस्त संग मिलकर बाप को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

घटना के बाद से आराेपी पवन फरार हाे गया, जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू की है. पवन गांव में ही दुकान लगाकर जीवन-यापन करता है. यूं तो तीनों की गृहस्थी ठीक चल रही थी, लेकिन पवन नशे में होश खो बैठा. पवन मूल रूप से लाखेरी का रहने वाला है.

Last Updated : Mar 10, 2021, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.