हिंडोली (बूंदी). बगीची में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी को भेज दिया. आरोपी ने चोरी की वारदात में दूसरे आरोपियों के शामिल होने की भी बात कबूली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि नैनवा कस्बे की बटवाड़ीया की टेक पर स्थित हनुमान बगीची में 1 लाख 20 हजार रुपए और 250 ग्राम चांदी के गहनों की चोरी हुई थी. पकड़े गए आरोपियों का बगीची में आना जाना लगा रहता था. आरोपियों ने पहले तो पूरी बगीची की रेकी की और फिर गाड़ी खराब होने की बात कहकर पास की एक दुकान से सरिया लेकर आए और बगीची के कमरे का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें: अलवर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कसा शिकंजा...
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि बगीची में आने वाला एक व्यक्ति ही चोरी में शामिल है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर नजर रखनी शुरू की और चोरी की वारदात में शामिल होने की बात पुख्ता होते ही आरोपी को धर दबोचा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. चोरी का माल और दूसरा आरोपी जो चोरी की वारदात में शामिल था अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि 35 हजार रुपए उसने मौज मस्ती में उड़ा दिए और बाकि के बचे पुलिस आरोपी की निशानदेही के बाद बरामद करने की तैयारी में है. अनलॉक के बाद से प्रदेश में चोरी और लूट की वारदातों में इजाफा हुआ है.