बूंदी. जहां एक ओर पूरे देश कोरोना वायरस को लेकर भय का माहौल बना हुआ है, उसी प्रकार राजस्थान में इससे बचने के लिए जगह-जगह जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इस दौरान भीलवाड़ा में कोरोना के संदिग्ध पाए जाने के बाद बूंदी में भी इसको लेकर लोगों में डर बन गया हैं. इसके चलते लोग भी अपनी पूरी दिनचर्या अपने घरों में ही मना रहे है. ऐसे में रोडवेज प्रशासन भी काफी सतर्क हो गया हैं.
इस दौरान राजस्थान रोडवेज के जोनल मैनेजर दीपक खंडेलवाल शुक्रवार को बूंदी रोडवेज बस स्टैंड का दौरा करने पहुंचे, जहां उन्होंने सभी बस स्टैंडों का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने चालकों और परिचालकों से वार्ता की और सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की एडवाइजरी के अनुसार कार्य करें. वहीं, उन्होंने सरकार की एडवाइजरी के तहत हो रहे कार्यों को लेकर भी चर्चा कर उसका फीडबैक भी लिया. साथ ही मौके पर बसों पर हो रहे सैनिटाइजर के छिड़काव की भी जानकारी ली.
पढ़ें- बूंदी कलेक्ट्रेट पर चिकित्सक और पुलिस जवान कर रहे स्क्रीनिंग, अनावश्यक प्रवेश पर लगी रोक
इस दौरान खंडेलवाल ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी एडवाइजरी जारी की गई थी, वह बूंदी रोडवेज में सही पाई गई है. यहां पर कोरोना वायरस को लेकर सभी मापदंड पूरे हैं. साथ में अधिकारियों को इस को लेकर सतर्क भी किया गया हैं. इसके साथ ही सभी बसों की समय पर धुलाई के साथ-साथ सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया जा रहा है, क्योंकि सबसे ज्यादा यात्रियों की भरमार रोडवेज बस स्टैंड पर होती है. ऐसे में संक्रमण का खतरा फैल सकता है.