ETV Bharat / state

CORONA: रोडवेज के जोनल मैनेजर बूंदी के दौरे पर, सरकारी एडवाइजरी का लिया फीडबैक

रोडवेज के जोनल मैनेजर ने शुक्रवार को बूंदी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वे बस स्टैंड पर यात्रियों से मिल और उनसे कोरोना को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की एडवाइजरी को लागू करने के साथ कई मामलों में रोडवेज प्रबंधक से चर्चा भी की.

बूंदी की खबर, Bundi news
CORONA को लेकर रोडवेज के जोनल मैनेजर बूंदी के दौरे पर
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 6:25 PM IST

बूंदी. जहां एक ओर पूरे देश कोरोना वायरस को लेकर भय का माहौल बना हुआ है, उसी प्रकार राजस्थान में इससे बचने के लिए जगह-जगह जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इस दौरान भीलवाड़ा में कोरोना के संदिग्ध पाए जाने के बाद बूंदी में भी इसको लेकर लोगों में डर बन गया हैं. इसके चलते लोग भी अपनी पूरी दिनचर्या अपने घरों में ही मना रहे है. ऐसे में रोडवेज प्रशासन भी काफी सतर्क हो गया हैं.

CORONA को लेकर रोडवेज के जोनल मैनेजर बूंदी के दौरे पर

इस दौरान राजस्थान रोडवेज के जोनल मैनेजर दीपक खंडेलवाल शुक्रवार को बूंदी रोडवेज बस स्टैंड का दौरा करने पहुंचे, जहां उन्होंने सभी बस स्टैंडों का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने चालकों और परिचालकों से वार्ता की और सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की एडवाइजरी के अनुसार कार्य करें. वहीं, उन्होंने सरकार की एडवाइजरी के तहत हो रहे कार्यों को लेकर भी चर्चा कर उसका फीडबैक भी लिया. साथ ही मौके पर बसों पर हो रहे सैनिटाइजर के छिड़काव की भी जानकारी ली.

पढ़ें- बूंदी कलेक्ट्रेट पर चिकित्सक और पुलिस जवान कर रहे स्क्रीनिंग, अनावश्यक प्रवेश पर लगी रोक

इस दौरान खंडेलवाल ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी एडवाइजरी जारी की गई थी, वह बूंदी रोडवेज में सही पाई गई है. यहां पर कोरोना वायरस को लेकर सभी मापदंड पूरे हैं. साथ में अधिकारियों को इस को लेकर सतर्क भी किया गया हैं. इसके साथ ही सभी बसों की समय पर धुलाई के साथ-साथ सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया जा रहा है, क्योंकि सबसे ज्यादा यात्रियों की भरमार रोडवेज बस स्टैंड पर होती है. ऐसे में संक्रमण का खतरा फैल सकता है.

बूंदी. जहां एक ओर पूरे देश कोरोना वायरस को लेकर भय का माहौल बना हुआ है, उसी प्रकार राजस्थान में इससे बचने के लिए जगह-जगह जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इस दौरान भीलवाड़ा में कोरोना के संदिग्ध पाए जाने के बाद बूंदी में भी इसको लेकर लोगों में डर बन गया हैं. इसके चलते लोग भी अपनी पूरी दिनचर्या अपने घरों में ही मना रहे है. ऐसे में रोडवेज प्रशासन भी काफी सतर्क हो गया हैं.

CORONA को लेकर रोडवेज के जोनल मैनेजर बूंदी के दौरे पर

इस दौरान राजस्थान रोडवेज के जोनल मैनेजर दीपक खंडेलवाल शुक्रवार को बूंदी रोडवेज बस स्टैंड का दौरा करने पहुंचे, जहां उन्होंने सभी बस स्टैंडों का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने चालकों और परिचालकों से वार्ता की और सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की एडवाइजरी के अनुसार कार्य करें. वहीं, उन्होंने सरकार की एडवाइजरी के तहत हो रहे कार्यों को लेकर भी चर्चा कर उसका फीडबैक भी लिया. साथ ही मौके पर बसों पर हो रहे सैनिटाइजर के छिड़काव की भी जानकारी ली.

पढ़ें- बूंदी कलेक्ट्रेट पर चिकित्सक और पुलिस जवान कर रहे स्क्रीनिंग, अनावश्यक प्रवेश पर लगी रोक

इस दौरान खंडेलवाल ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी एडवाइजरी जारी की गई थी, वह बूंदी रोडवेज में सही पाई गई है. यहां पर कोरोना वायरस को लेकर सभी मापदंड पूरे हैं. साथ में अधिकारियों को इस को लेकर सतर्क भी किया गया हैं. इसके साथ ही सभी बसों की समय पर धुलाई के साथ-साथ सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया जा रहा है, क्योंकि सबसे ज्यादा यात्रियों की भरमार रोडवेज बस स्टैंड पर होती है. ऐसे में संक्रमण का खतरा फैल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.