बूंदी. अभिनेत्री पायल रोहतगी मंगलवार शाम जेल से रिहा हो गई. बूंदी कोर्ट से जमानत के ऑर्डर जेल पहुंचने के बाद सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पायल को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से रिहा किया गया. रिहाई के पायल अपने मंगेतर संग्राम सिंह से मिली और उन्हें गले लगाया.
अभिनेत्री जैसे ही बाहर निकली तो उन्हें समर्थकों ने घेर लिया और जय श्री राम के नारे लगाने लगे. वहीं, समर्थकों ने पायल रोहतगी का स्वागत किया और उन्हें माला पहनाई. मीडिया से रूबरू होते हुए पायल भावुक हो गईं पहले उन्होंने रिहाई के लिए सभी को धन्यवाद दिया फिर अचानक फूट-फूट कर रोने लगी. जिसके बाद वहां मौजूद उनके मंगेतर और समर्थकों ने उन्हें शांत करवाया.
पढ़ें- पायल रोहतगी ने कोई अपराध नहीं किया है : मंगेतर
पायल रोहतगी ने कहा कि मैं वीडियों बनाना बंद नहीं करूंगी और उन्हीं वीडियो को बनाऊंगी जो कानून के दायरे में मुझे नहीं लेकर आए. उन्होंने कहा कि मैंने इतिहास को समझने की कोशिश की थी और इतिहास को जानना मुझे अच्छा लगता है. लेकिन मुझे एक छोटी सी चीज के लिए कानूनी दायरे में लाया गया और मुझे अरेस्टर किया गया.
पायल रोहतगी ने अपने जेल के अनुभव बताते हुए कहा कि जब मैंने जेल का नाम सुनना तो मैं इमोशनल हो गई थी, मुझे डर लगने लगा था. लेकिन मैं बूंदी जेल में जैसे ही पहुंची तो मुझे वहां के स्टाफ ने अच्छा बर्ताव करते हुए मुझे कॉपरेट किया. उसके बाद मुझे वहां पर महिला कैदी मिली जिन्होंने मुझे रात में कहानियां सुनाई, जिन्हें सुनकर मुझे काफी अच्छा लगा.
पढ़ें- अभिनेत्री पायल रोहतगी को मिली जमानत, नेहरू परिवार पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
उन्होंने बूंदी जेल के खाने की भी तारीफ की है. साथ ही कहा कि खाना अच्छा था लेकिन काफी मिर्च वाला था और मुझे मिर्च वाला खाना हजम नहीं होता है. पायल ने कहा कि देश ने मुझे समर्थन दिया और जो-जो मेरे समर्थक है उनका मैं धन्यवाद जताना चाहती हूं. साथ ही उन्होंने अधिवक्ता भूपेंद्र सक्सेना और अपने मंगेतर को भी धन्यवाद दिया.
वहीं, पायल रोहतगी को कड़ी सुरक्षा के बीच बूंदी शहर के एक निजी होटल लाया गया. जहां होटल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा है. फिलहाल, बूंदी की कोर्ट से पायल रोहतगी को जमानत तो मिल गई है. लेकिन बूंदी कोर्ट में पायल रोहतगी के खिलाफ मामला दर्ज है, ऐसे में अब आने वाले समय में बूंदी कोर्ट में उनके वकील की ओर से तारीख पर पेशी में उनके मामले में अंडर ट्रायल चलता रहेगा.