ETV Bharat / state

बूंदी में पटवारी 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार - Patwari taking bribe of five thousand rupees

बूंदी के केशवरायपाटन में एसीबी टीम (ACB) ने लाखेरी उपखंड में कार्रवाई की है. उपखंड के बड़ाखेड़ा गांव स्थित पटवार हल्के में कार्यरत पटवारी को लाखेरी उप तहसील में पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एसीबी ने गिरफ्तार किया है. पटवारी ने यह रिश्वत जमीन की पैमाइश कर नकल जमाबंदी और खसरा गिरदावरी देने की एवज में मांगी थी.

बूंदी न्यूज  केशवरायपाटन न्यूज  एसीबी बूंदी  ACB bundi  crime in bundi  Patwari taking bribe of five thousand rupees  bribery
पटवारी 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 5:43 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). घूसखोरों के खिलाफ ACB का रिश्वत लेने के खिलाफ रंगे हाथों पकड़ने का अभियान लगातार जारी है. सोमवार को बूंदी ACB टीम ने लाखेरी उप तहसील के बड़ाखेड़ा स्थित हल्के में कार्यरत पटवारी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है. पटवारी विकास शर्मा ने जमीन पैमाइश के बदले रिश्वत मांगी थी. ACB टीम पटवारी को गिरफ्तार करके बूंदी ले गई.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा ACB की कार्रवाई, घूसखोर नगर पालिका चेयरमैन 4 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

एसीबी बूंदी के उपाधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया, परिवादी संजय बड गुर्जर निवासी नया नोहरा जिला कोटा ने शिकायत दी थी. शिकायत में बताया था, उसकी मां कांताबाई के नाम बड़ाखेड़ा गांव में कृषि भूमि है, जिसकी पैमाइश कर नकल जमाबंदी, खसरा गिरदावरी देने की एवज में पटवारी ने रिश्वत मांगी. 17 जून को शिकायत सत्यापन में आरोपी पटवारी की ओर से एक हजार रुपए लेने की बात प्रमाणित हुई.

उपाधीक्षक एसीबी, ज्ञानचंद मीणा का बयान...

इसके बाद ACB ने सोमवार को जाल बिछाते हुए पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा. पटवारी ने उप तहसील कार्यालय लाखेरी में बैठकर रिश्वत की राशि ली और अपने टेबल की रैक में रख ली. टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विकास शर्मा बड़ाखेड़ा पटवार हल्के में पदस्थापित है और 10 साल से नौकरी कर रहा है.

यह भी पढ़ें: सीकर ACB की कार्रवाई, नीमकाथाना सदर थाना का हेड कांस्टेबल 9 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

फिलहाल, एसीबी टीम आरोपी पटवारी को लाखेरी से लेकर बूंदी के लिए रवाना हुई. कार्रवाई के दौरान ज्ञानचंद मीणा उपाधीक्षक एसीबी बूंदी, शिवनारायण, राम सिंह, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, चंद्रेश गौतम और प्रेम प्रकाश टीम में शामिल रहे.

केशवरायपाटन (बूंदी). घूसखोरों के खिलाफ ACB का रिश्वत लेने के खिलाफ रंगे हाथों पकड़ने का अभियान लगातार जारी है. सोमवार को बूंदी ACB टीम ने लाखेरी उप तहसील के बड़ाखेड़ा स्थित हल्के में कार्यरत पटवारी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है. पटवारी विकास शर्मा ने जमीन पैमाइश के बदले रिश्वत मांगी थी. ACB टीम पटवारी को गिरफ्तार करके बूंदी ले गई.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा ACB की कार्रवाई, घूसखोर नगर पालिका चेयरमैन 4 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

एसीबी बूंदी के उपाधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया, परिवादी संजय बड गुर्जर निवासी नया नोहरा जिला कोटा ने शिकायत दी थी. शिकायत में बताया था, उसकी मां कांताबाई के नाम बड़ाखेड़ा गांव में कृषि भूमि है, जिसकी पैमाइश कर नकल जमाबंदी, खसरा गिरदावरी देने की एवज में पटवारी ने रिश्वत मांगी. 17 जून को शिकायत सत्यापन में आरोपी पटवारी की ओर से एक हजार रुपए लेने की बात प्रमाणित हुई.

उपाधीक्षक एसीबी, ज्ञानचंद मीणा का बयान...

इसके बाद ACB ने सोमवार को जाल बिछाते हुए पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा. पटवारी ने उप तहसील कार्यालय लाखेरी में बैठकर रिश्वत की राशि ली और अपने टेबल की रैक में रख ली. टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विकास शर्मा बड़ाखेड़ा पटवार हल्के में पदस्थापित है और 10 साल से नौकरी कर रहा है.

यह भी पढ़ें: सीकर ACB की कार्रवाई, नीमकाथाना सदर थाना का हेड कांस्टेबल 9 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

फिलहाल, एसीबी टीम आरोपी पटवारी को लाखेरी से लेकर बूंदी के लिए रवाना हुई. कार्रवाई के दौरान ज्ञानचंद मीणा उपाधीक्षक एसीबी बूंदी, शिवनारायण, राम सिंह, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, चंद्रेश गौतम और प्रेम प्रकाश टीम में शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.