बूंदी. जिले के खेरूणा गांव में पेंथर का आंतक से लोगों में दहशत है. बाड़े में बंधी 5 बकरियों को पैंथर अपना निवाला बना चुका है. ग्रामीणों ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने घटनास्थल से ग्रामीणों की भीड़ को दूर रहने के लिए कहा साथ ही वन विभाग को मामले की जानकारी दी. वन विभाग की टीम खेरुणा गांव पहुंची जहां उन्हें पैंथर के पगमार्क में मिले हैं.
ग्रामीणों के अनुसार पैंथर का जोड़ा शिकार करने आया था. शिकार के बाद खेरुणा गांव वालों ने प्रशासन से पैंथर द्वारा किए गए नुकसान को लेकर किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की है. पंचायत समिति सदस्य आशा मीणा ने जिला प्रशासन से मुआवजे और गांव में कोई जनहानि नहीं हो इसके लिए वन विभाग और जिला प्रशासन से गांव की सुरक्षा के सही इंतजाम करने की मांग की है.
फिलहाल वन विभाग की टीम पैंथर के मूवमेंट पर नजर रखने की कोशिश कर रही है ताकि उसे ट्रैप किया जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि खेरुणा गांव जंगल में है और पहाड़ी इलाका नजदीक होने की वजह से कई बार मादा जरख और जानवर भी गांव में मूवमेंट कर जाते हैं. लेकिन इस बार पैंथर ने सीधा बकरियों को शिकार बना कर ग्रामीणों को दशक में डाल दिया है.