ETV Bharat / state

बूंदी में एक महीने में 2 आदिवासियों की हत्या, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ओम बिरला के OSD - Rajiv Dutta meet bhil community people

बूंदी में 1 माह के अंदर दो आदिवासी भील समाज के युवकों की हत्या होने के बाद आदिवासी समाज के लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है. इस मामले में लोकसभा स्पीकर के विशेष कार्य अधिकारी राजीव दत्ता ने दोनों परिवारों से मिलकर उन्हें निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

बूंदी का भील समाज, bhil community of bundi
भील समाज के लोगों के साथ ओएसडी राजीव दत्ता
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 7:11 PM IST

बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना इलाके में 1 महीने के अंदर दो आदिवासी युवकों की हत्या के मामले में अब भील समाज और सियासत गरम होती हुई दिखाई दे रही है. रविवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के विशेष अधिकारी राजीव दत्ता ने हत्या हुई दोनों परिवारों के घर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. साथ में लोकसभा अध्यक्ष की ओर से पीड़ित परिवार को सहायता राशि के चेक भी सौंपे.

भील समाज के लोगों के साथ ओएसडी राजीव दत्ता

इस दौरान पीड़ित परिवारों ने दत्ता को प्रशासन की ओर से मामले में बरती गई लापरवाही के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने आर्थिक मुआवजा की बात कही थी वह आज तक नहीं मिली है. इस मामले में राजीव दत्ता ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि वह शीर्घ ही जिला प्रशासन से वार्ता कर परिवार को हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास करेंगे.

पढ़ेंः झालावाड़ के अकलेरा में जैविक खेती के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

मीडिया से बातचीत करते हुए विशेष अधिकारी राजीव दत्ता ने बताया कि बूंदी जिले को बसाने में आदिवासी भील समाज की अहम भागीदारी रही है और जब से यह बसे हैं तब से अभी तक इनकी हालत जैसी थी वैसी ही है. ऐसे में शासन प्रशासन को चाहिए कि वह समय रहते समाज की ओर भी ध्यान दें ताकि समाज का उत्थान हो सके. उन्होंने एक महीने में 2 आदिवासियों की हत्या करने के मामले में चिंता जाहिर की है और कहा है कि यह गरीब तबका है और इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है.

उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई हत्या के मामले में जरूर दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई होगी, इसी वजह से दोबारा अपराधियों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने फिर से आदिवासी भील समाज पर हमला किया. इस मामले में प्रशासनिक चूक बताते हुए कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसे मामलों में संवेदनशीलता बरते और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाए ताकि इस तरीके की घटनाओं की दोबारा पूर्णावर्ति नहीं हो सके.

पढ़ेंः इधर परिजन कर रहे थे मजदूरी...उधर बेटे ने खा लिया जहरीला पदार्थ, मौत

बता दें कि 10 सितंबर को बरधा बांध की तलहटी पर एक चरवाहा की हत्या कर दी गई थी. ऐसे में भील समाज ने जमकर इस मामले में बवाल किया था, वह बवाल अभी थमा नहीं था कि उसी के बाद 10 अक्टूबर को फिर से एक और भील की हत्या किए जाने के बाद भील समाज में कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश है. ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेष अधिकारी राजीव दत्ता ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उनका सांत्वना दी और उन्हें पूरे मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना इलाके में 1 महीने के अंदर दो आदिवासी युवकों की हत्या के मामले में अब भील समाज और सियासत गरम होती हुई दिखाई दे रही है. रविवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के विशेष अधिकारी राजीव दत्ता ने हत्या हुई दोनों परिवारों के घर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. साथ में लोकसभा अध्यक्ष की ओर से पीड़ित परिवार को सहायता राशि के चेक भी सौंपे.

भील समाज के लोगों के साथ ओएसडी राजीव दत्ता

इस दौरान पीड़ित परिवारों ने दत्ता को प्रशासन की ओर से मामले में बरती गई लापरवाही के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने आर्थिक मुआवजा की बात कही थी वह आज तक नहीं मिली है. इस मामले में राजीव दत्ता ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि वह शीर्घ ही जिला प्रशासन से वार्ता कर परिवार को हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास करेंगे.

पढ़ेंः झालावाड़ के अकलेरा में जैविक खेती के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

मीडिया से बातचीत करते हुए विशेष अधिकारी राजीव दत्ता ने बताया कि बूंदी जिले को बसाने में आदिवासी भील समाज की अहम भागीदारी रही है और जब से यह बसे हैं तब से अभी तक इनकी हालत जैसी थी वैसी ही है. ऐसे में शासन प्रशासन को चाहिए कि वह समय रहते समाज की ओर भी ध्यान दें ताकि समाज का उत्थान हो सके. उन्होंने एक महीने में 2 आदिवासियों की हत्या करने के मामले में चिंता जाहिर की है और कहा है कि यह गरीब तबका है और इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है.

उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई हत्या के मामले में जरूर दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई होगी, इसी वजह से दोबारा अपराधियों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने फिर से आदिवासी भील समाज पर हमला किया. इस मामले में प्रशासनिक चूक बताते हुए कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसे मामलों में संवेदनशीलता बरते और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाए ताकि इस तरीके की घटनाओं की दोबारा पूर्णावर्ति नहीं हो सके.

पढ़ेंः इधर परिजन कर रहे थे मजदूरी...उधर बेटे ने खा लिया जहरीला पदार्थ, मौत

बता दें कि 10 सितंबर को बरधा बांध की तलहटी पर एक चरवाहा की हत्या कर दी गई थी. ऐसे में भील समाज ने जमकर इस मामले में बवाल किया था, वह बवाल अभी थमा नहीं था कि उसी के बाद 10 अक्टूबर को फिर से एक और भील की हत्या किए जाने के बाद भील समाज में कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश है. ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेष अधिकारी राजीव दत्ता ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उनका सांत्वना दी और उन्हें पूरे मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.