ETV Bharat / state

बूंदी में वृद्ध की गला रेतकर हत्या, मामला दर्ज - Keshavaraipatan News

बूंदी जिले में एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्टया में यह मामला लूट की वारदात से संबंधित नजर आ रहा है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चिकित्सकों ने मौत का कारण गर्दन की हड्डी टूटना बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बूंदी न्यूज, Death in Keshavaraipatan
बूंदी में वृद्ध की गला रेतकर हत्या
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 10:28 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वृद्ध की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, प्रथम दृष्टया में यह मामला लूट की वारदात से संबंधित नजर आ रहा है.

बता दें कि मृतक बिजली विभाग में सहायक अभियंता पद से सेवानिवृत कर्मचारी थे, जो वर्तमान में गांव में रहकर खेती-बाड़ी संभाल रहे थे. जानकारी के मुताबिक केशवरायपाटन के समीप पादड़ा गांव में रविवार रात रिटायर्ड डिस्कॉम एईएन कृष्ण कुमार शर्मा (66) की गले पर वार कर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजन कोटा में रहते हैं.

पढ़ें- चूरू के सुजानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

घटना की सूचना सुबह कृष्ण कुमार के खेत पर काम करने वाले मजदूर को लगी. सुबह वह घर गया तो देखा कि उनके कमरे के दरवाजे की कुंडी टूटी थी और दरवाजा खुला था. वहीं,आवाज देने पर कोई जबाव नहीं आया तो वह भीतर गया. कमरे में कृष्ण कुमार फर्श पर अचेत पड़े थे. इस पर मजदूर ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉयड को बुलाया. एसपी शिवराज मीणा ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चिकित्सकों ने मौत का कारण गर्दन की हड्डी टूटना बताया है. पुलिस लूट और पारिवारिक संपत्ति विवाद को देखते हुए हत्या की पड़ताल में जुटी है.

जानकारी के अनुसार मृतक कृष्ण कुमार के इकलौते पुत्र की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है. परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि संपत्ति विवाद के कारण भी उनकी हत्या कर दी गई हो. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वृद्ध की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, प्रथम दृष्टया में यह मामला लूट की वारदात से संबंधित नजर आ रहा है.

बता दें कि मृतक बिजली विभाग में सहायक अभियंता पद से सेवानिवृत कर्मचारी थे, जो वर्तमान में गांव में रहकर खेती-बाड़ी संभाल रहे थे. जानकारी के मुताबिक केशवरायपाटन के समीप पादड़ा गांव में रविवार रात रिटायर्ड डिस्कॉम एईएन कृष्ण कुमार शर्मा (66) की गले पर वार कर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजन कोटा में रहते हैं.

पढ़ें- चूरू के सुजानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

घटना की सूचना सुबह कृष्ण कुमार के खेत पर काम करने वाले मजदूर को लगी. सुबह वह घर गया तो देखा कि उनके कमरे के दरवाजे की कुंडी टूटी थी और दरवाजा खुला था. वहीं,आवाज देने पर कोई जबाव नहीं आया तो वह भीतर गया. कमरे में कृष्ण कुमार फर्श पर अचेत पड़े थे. इस पर मजदूर ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉयड को बुलाया. एसपी शिवराज मीणा ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चिकित्सकों ने मौत का कारण गर्दन की हड्डी टूटना बताया है. पुलिस लूट और पारिवारिक संपत्ति विवाद को देखते हुए हत्या की पड़ताल में जुटी है.

जानकारी के अनुसार मृतक कृष्ण कुमार के इकलौते पुत्र की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है. परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि संपत्ति विवाद के कारण भी उनकी हत्या कर दी गई हो. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.