नैनवां (बूंदी). लक्ष्मीपुरा गांव में खेत पर रखवाली करने गए एक वृद्ध की कुएं में गिरकर मौत हो गई. मृतक बाबूलाल लक्ष्मीपुरा गांव का निवासी था. जो मवेशियों को भगाते समय बिना मुंडेर की कुएं में गिर गया.
जिले के नैनवां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत हो गई. सूचना पर नैनवां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से वृद्ध के शव को बाहर निकलवाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को नैनवां चिकित्सालय पहुंचाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मीपुरा गांव निवासी बाबू लाल पुत्र जगदीश मीणा हर रोज की तरह खेत की रखवाली करने गया था. खेत पर रखवाली करने के दौरान मवेशियों को भगाते समय वह बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया.
यह भी पढ़ें. युवाओं की अनूठी पहल...सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सीखा रहे योग
जिससे बाबू लाल की मौके पर मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों की रिपोर्ट पर नैनवां पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
कुंए में गिरने से युवक की मौत
वहीं धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को भी देर शाम एक 19 साल के युवक पानी भरते समय फिसल कर कुएं में गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.