ETV Bharat / state

बूंदी में भतीजे ने चाचा को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला...

बूंदी के मोतीपुरा गांव में एक भतीजे ने लाठी से पीट-पीटकर चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी. खेत में पानी छोड़े जाने को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद हो गया था. वहीं, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

nephew murdered his uncle, राजस्थान न्यूज
बूंदी में भतीजे ने चाचा की हत्या की
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 12:25 PM IST

बूंदी. जिले के मोतीपुरा गांव में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि खेत में पानी को छोड़े जाने को लेकर जमकर विवाद में जमकर लाठी-डंडा चला. जिसमें भतीजे ने चाचा की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बूंदी के देई इलाके के मोतीपुरा गांव में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी.

बूंदी में भतीजे ने चाचा की हत्या की

जानकारी के अनुसार मोतीपुरा निवासी सुखराम का खेत में पानी को लेकर भतीजे से विवाद था. ये विवाद जो सुबह शुरू हुआ, देर रात तक भी नहीं खत्म हुआ. पहले तो चाचा भतीजे में जमकर कहासुनी हुई. जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि लड़ाई-झगड़े पर दोनों चाचा भतीजे उतारू हो गए. इसी बीच परिवार की कुछ अन्य सदस्य भी बीचबचाव में आए लेकिन इस कहासूनी ने विकराल रूप ले लिया और जमकर लाठी डंडे चलने लगे.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: भाजपा के निवर्तमान पार्षद की कोरोना से मौत

इसी दौरान भतीजे ने चाचा के सिर पर लाठी से वार कर दिया. जिसके कारण सुखराम अधमरा हो गया. उसे लहूलुहान हालात में बूंदी अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ऐसे में इस मामले में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज बूंदी अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें. अलवर के व्यापारी ने बेटों और पत्नी सहित की आत्महत्या, व्यापारियों ने हत्या की जताई आशंका

सूचना मिलने पर देई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने परिवार के रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में देई थाना प्रभारी नारायणलाल ने बताया कि एक महिला बूंदी जिला अस्पताल में घायल है, जिसके बयान ले लिए गए हैं. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन पूरा मामला खेत में पानी छोड़े जाने को लेकर ही घटित हुआ है.

बूंदी. जिले के मोतीपुरा गांव में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि खेत में पानी को छोड़े जाने को लेकर जमकर विवाद में जमकर लाठी-डंडा चला. जिसमें भतीजे ने चाचा की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बूंदी के देई इलाके के मोतीपुरा गांव में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी.

बूंदी में भतीजे ने चाचा की हत्या की

जानकारी के अनुसार मोतीपुरा निवासी सुखराम का खेत में पानी को लेकर भतीजे से विवाद था. ये विवाद जो सुबह शुरू हुआ, देर रात तक भी नहीं खत्म हुआ. पहले तो चाचा भतीजे में जमकर कहासुनी हुई. जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि लड़ाई-झगड़े पर दोनों चाचा भतीजे उतारू हो गए. इसी बीच परिवार की कुछ अन्य सदस्य भी बीचबचाव में आए लेकिन इस कहासूनी ने विकराल रूप ले लिया और जमकर लाठी डंडे चलने लगे.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: भाजपा के निवर्तमान पार्षद की कोरोना से मौत

इसी दौरान भतीजे ने चाचा के सिर पर लाठी से वार कर दिया. जिसके कारण सुखराम अधमरा हो गया. उसे लहूलुहान हालात में बूंदी अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ऐसे में इस मामले में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज बूंदी अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें. अलवर के व्यापारी ने बेटों और पत्नी सहित की आत्महत्या, व्यापारियों ने हत्या की जताई आशंका

सूचना मिलने पर देई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने परिवार के रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में देई थाना प्रभारी नारायणलाल ने बताया कि एक महिला बूंदी जिला अस्पताल में घायल है, जिसके बयान ले लिए गए हैं. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन पूरा मामला खेत में पानी छोड़े जाने को लेकर ही घटित हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.