नैनवां (बूंदी). जिले के नैनवां दिन दहाड़े नगरपालिका में घुसकर पालिका अध्यक्ष के कक्ष में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची नैनवां पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कर दी है. नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और नगरपालिका अध्यक्ष के कक्ष में तोड़फोड़ करने का मामला नैनवां थाने में दर्ज करवाया है. नैनवां पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नैनवां नगर पालिका में दिनदहाड़े पालिका अध्यक्ष प्रेम बाई गुर्जर के कार्यालय में तोड़फोड़ करने की सूचना पर थानाधिकारी बृजभान सिंह पुलिस जाप्ते के साथ नगर पालिका कार्यालय में पहुंचे और तोड़फोड़ के मामले में जानकारी प्राप्त की. जानकारी के अनुसार नैनवां नगरपालिका मे पालिका अध्यक्ष प्रेम बाई गुर्जर के कार्यालय में कुछ अज्ञात लोगों की ओर से फ्लावर पॉट, कुर्सी, मेज पर रखे हुए अन्य सामानों को तोड़ा गया. साथ ही कुर्सियां वगैरह अस्त-व्यस्त मिली.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: कामां में पानी निकासी को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 की हालत गंभीर
पुलिस मामले की जांच के लिए नगर पालिका में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी जांच करने में जुटी हुई है लकेन अभी तक नैनवां पुलिस प्रशासन मामले में कोई सुराग नहीं लगा पाई है. वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी आरोपियों की पहचान ना कर पाना नैनवां पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे हैं.