बूंदी. शहर के सदर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर इलाके में दिनदहाड़े बदमाश आतंक फैला रहे हैं. पिछले 7 दिनों में 2 बार मोबाइल छीनने की घटना हो चुकी हैं. जबकि बदमाशों ने एक कार के शीशे भी तोड़ दिए. लगातार बढ़ती इन वारदातों से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है. लोगों ने पुलिस से ठोस कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें: रिश्ते कलंकित: 13 साल की बेटी के साथ ससुर ने की ज्यादती, कमरे में इस हाल में देख मां के उड़े होश
मालवीय नगर में बाइक सवार बदमाशों ने दसवीं क्लास के एक छात्र से चाकू की नोक पर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. वारदात पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सदर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. छात्र लक्ष्मण सिंह ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में कोचिंग से पढ़कर शाम 5 बजे अपने घर मालवीय नगर लौट रहा था. तभी रास्ते मे उसने मोबाइल बाहर निकाला तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए और छात्र को चाकू दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया.
7 दिन पहले यहीं पर ही ऐसे ही मोबाइल छीनने की घटना हुई थी. लेकिन उस मामले में छात्र ने डर के मारे पुलिस में केस दर्ज नहीं करवाया था. कुछ दिनों पहले यहीं पर ही बदमाशों ने एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए थे. इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.