ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते पहले से घात लगाते बैठे बदमाशों ने किया हमला, एक की मौत - पुरानी रंजिश में बदमाशों ने किया हमला

करवर थाना क्षेत्र में बोलेरो सवार बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते दिन दहाड़े तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. तीनों को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दो अन्य घायलों का कोटा में इलाज चल रहा है.

पुरानी रंजिश में बदमाशों ने किया हमला,Miscreants attacked in old enmity
पुरानी रंजिश में बदमाशों ने किया हमला
author img

By

Published : May 15, 2021, 1:59 PM IST

बूंदी. जिले के नैनवां उपखंड के करवर थाना क्षेत्र आंतरदा से तलवास रोड पर नोहरा घाटी के पास रंजिश में हमला करने का मामला सामने आया है. अरनेठा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों पर रंजिश के चलते घात लगाकर पहले से बैठे 6 से अधिक बदमाशों ने गंडासी, तलवार और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर गंभीर दिया. इस हमले में तीनों गंभीर घायल हो गए जिन्हें कोटा रेफर कर दिया गया. जिसमें से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब गोपाल पुत्र बद्री गुर्जर उम्र 50 वर्ष, कल्याण पुत्र हीरा गुर्जर, उम्र 45 वर्ष तथा काशी राम पुत्र बाबू गुर्जर उम्र 19 वर्ष थाना करवर के नोहरा गांव निवासी पुर्व सरपंच के परिवार में हुई मौत के दाहं संसकार में शामिल होकर वापस लोट रहे थे. मुख्य सड़क पर हीरा रेगर के कुएं के पास बोलेरो में सवार होकर घात लगा कर बैठे तीन लोगों ने अपनी बोलेरो गाड़ी से बाइक को टक्कर मार दी. जब तीनों नीचे गिर गए तो उन पर अचानक धारदार हथियारों से हमला बोल दिया.

पढ़ेंः पुलिस की वर्दी में आए बदमाश गहनों से भरा हुआ बैग लेकर फरार, 3 लोगों का अपहरण कर ले गए

हमलावरों के नाम हरिराम गर्जर पुत्र शोजी, फोरु गर्जर पुत्र शोजी, राजू गर्जर पुत्र शोजी, निवासी नोहरा थाना करवर व हेमराज पुत्र सूजा निवासी नोहरा, देवलाल पुत्र मांगीलाल, बाबूलाल पुत्र मांगीलाल, फोरू लाल पुत्र मांगीलाल निवासी हरनापूर थाना करवर बताया जा रहा है. हमले में गोपाल, कल्याण, काशीराम गंभीर घायल हो गए. हमले बाद हमलावर फरार हो गए. इस हमले में एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बूंदी. जिले के नैनवां उपखंड के करवर थाना क्षेत्र आंतरदा से तलवास रोड पर नोहरा घाटी के पास रंजिश में हमला करने का मामला सामने आया है. अरनेठा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों पर रंजिश के चलते घात लगाकर पहले से बैठे 6 से अधिक बदमाशों ने गंडासी, तलवार और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर गंभीर दिया. इस हमले में तीनों गंभीर घायल हो गए जिन्हें कोटा रेफर कर दिया गया. जिसमें से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब गोपाल पुत्र बद्री गुर्जर उम्र 50 वर्ष, कल्याण पुत्र हीरा गुर्जर, उम्र 45 वर्ष तथा काशी राम पुत्र बाबू गुर्जर उम्र 19 वर्ष थाना करवर के नोहरा गांव निवासी पुर्व सरपंच के परिवार में हुई मौत के दाहं संसकार में शामिल होकर वापस लोट रहे थे. मुख्य सड़क पर हीरा रेगर के कुएं के पास बोलेरो में सवार होकर घात लगा कर बैठे तीन लोगों ने अपनी बोलेरो गाड़ी से बाइक को टक्कर मार दी. जब तीनों नीचे गिर गए तो उन पर अचानक धारदार हथियारों से हमला बोल दिया.

पढ़ेंः पुलिस की वर्दी में आए बदमाश गहनों से भरा हुआ बैग लेकर फरार, 3 लोगों का अपहरण कर ले गए

हमलावरों के नाम हरिराम गर्जर पुत्र शोजी, फोरु गर्जर पुत्र शोजी, राजू गर्जर पुत्र शोजी, निवासी नोहरा थाना करवर व हेमराज पुत्र सूजा निवासी नोहरा, देवलाल पुत्र मांगीलाल, बाबूलाल पुत्र मांगीलाल, फोरू लाल पुत्र मांगीलाल निवासी हरनापूर थाना करवर बताया जा रहा है. हमले में गोपाल, कल्याण, काशीराम गंभीर घायल हो गए. हमले बाद हमलावर फरार हो गए. इस हमले में एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.