केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन क्षेत्र के रोटेदा कस्बे में बीते 5 दिनों से गौशाला में दिन काट रहे प्रवासी मजदूरों को घर लौटने के लिए प्रशासन से अनुमति मिल गई है. मजदूरों को घर लौटने को लेकर ईटीवी भारत ने लगातार खबरें प्रसारित की थी.
गुरुवार को इन प्रवासी मजदूरों को घर जाने के लिए प्रशासनिक अनुमति तो मिल गई, लेकिन मजदूरों के लिए साधन की व्यवस्था करने का संकट अलग से आ गया. जिसके बाद उनकी आर्थिक सहायता के लिए ईटीवी भारत ने रोटेदा सरपंच और भामाशाहों से सम्पर्क किया. रोटेदा सरपंच रामलाल गुर्जर ने निजी आय से 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और भामाशाहों के सहयोग से किराये की टैक्सी करके मजदूरों को घर भेजा.
पढ़ें- बूंदी: गौशाला में शरण लेकर रुके प्रवासी मजदूर, प्रशासन से कर रहे घर पहुंचाने की मांग
इस दौरान मजदूरों ने सभी ग्रामीणों, भामाशाहों और ईटीवी भारत का आभार जताया. बता दें कि शाहपुरा जयपुर से 5 दिन पहले एक दर्जन से अधिक प्रवासी किराए की पिकअप गाड़ी करके घर जा रहे थे, लेकिन पिकअप चालक उनको रास्ते में छोड़कर फरार हो गया. मजदूर जैसे-तैसे रोटेदा पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से गौशाला में शरण ली थी. ग्रामीण ने मदद करते हुए मजदूरों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई.
गेहूं खरीद केंद्र की शुरुआत
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए गुरुवार को मंडावरा रोड पर स्थित श्री गोपाल गोशाला में गेहूं खरीद केन्द्र शुरू हो गया. गेहूं के खरीद केन्द्र की शुरुआत सुबह सरपंच रामलाल गुर्जर और ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जंबू कुमार जैन ने पूजन करके की. केंद्र प्रभारी घनश्याम बजाज और सहकारी समिति व्यवस्थापक देवकिशन सैनी ने छाया-पानी की व्यवस्था की.
पढ़ें- भरतपुरः मेडिकल कॉलेज में 10 करोड़ के फंड से होगी उपकरणों की खरीद, चिकित्सा सुविधाओं में होगा विस्तार
पहले दिन तुलाई के लिए 2 कूपन जारी किए थे. राजफेड की ओर से खरीद केन्द्र पर गेहूं की खरीद की गई. केंद्र पर तुलाई के लिए पहले दिन गेहूं के लिए दो टोकन जारी हुए थे. यहां प्रतिदिन 250 क्विंटल गेंहू की खरीद की जाएगी. कस्बे में पहली बार शुरू हुए खरीद केंद्र को लेकर किसानों में खुशी देखने को मिली. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में खरीद की गई.