ETV Bharat / state

बूंदी में पंचायती राज चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक - राजस्थान पंचायत चुनाव

राज्य चुनाव आयोग द्वारा पंचायत राज्य के चुनाव की घोषणा के बाद बूंदी पंचायत राज विभाग भी तैयारी में जुट गया है और अपने विभागीय डाटा ऑनलाइन अपडेट करने की पूरी तैयारियां कर दी है. इसी कड़ी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए हैं कि वह विभागीय कार्मिकों के डाटा को एनआईसी कार्यालय में मंगलवार तक जमा करा दें.

Panchayat elections in Bundi, Rajasthan Panchayat elections
बूंदी में पंचायती राज चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 7:39 PM IST

बूंदी. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किए गए चुनाव कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन व आयोजन किए जाने की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में मतदान दल गठन व प्रशिक्षण प्रभारी कम मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के संबंध में सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के कार्मिकों सहित जिले के सभी विभागाधिकारी अपने विभागों में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों की सूचना डाटा बेस के रूप में 27 अक्टूबर मंगलवार तक आवश्यक रूप से जमा करवा दें.

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभागों द्वारा समय पर डाटा उपलब्ध नहीं करवाने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान माध्यमिक शिक्षा की जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर एवं प्राथमिक के प्रहलाद मीणा, मास्टर ट्रेनर सतीश जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

पढ़ें- जयपुर: निगम चुनावों में संगठन की सक्रियता को लेकर उठे सवाल तो पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम

बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा करते हुए चार चरणों में बूंदी की पंचायत के चुनाव करने की घोषणा की है, जिसमें प्रथम चरण में बूंदी तालेड़ा, द्वितीय चरण में केशवरायपाटन, तृतीय चरण में नैनवां व चतुर्थ श्रेणी में हिंडोली पंचायत समिति के चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की गई है. इस सूचना के बाद सरकारी कार्यालय पंचायत राज के विभिन्न दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट करने में जुट गए हैं.

बूंदी. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किए गए चुनाव कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन व आयोजन किए जाने की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में मतदान दल गठन व प्रशिक्षण प्रभारी कम मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के संबंध में सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के कार्मिकों सहित जिले के सभी विभागाधिकारी अपने विभागों में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों की सूचना डाटा बेस के रूप में 27 अक्टूबर मंगलवार तक आवश्यक रूप से जमा करवा दें.

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभागों द्वारा समय पर डाटा उपलब्ध नहीं करवाने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान माध्यमिक शिक्षा की जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर एवं प्राथमिक के प्रहलाद मीणा, मास्टर ट्रेनर सतीश जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

पढ़ें- जयपुर: निगम चुनावों में संगठन की सक्रियता को लेकर उठे सवाल तो पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम

बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा करते हुए चार चरणों में बूंदी की पंचायत के चुनाव करने की घोषणा की है, जिसमें प्रथम चरण में बूंदी तालेड़ा, द्वितीय चरण में केशवरायपाटन, तृतीय चरण में नैनवां व चतुर्थ श्रेणी में हिंडोली पंचायत समिति के चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की गई है. इस सूचना के बाद सरकारी कार्यालय पंचायत राज के विभिन्न दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट करने में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.