बूंदी. जिले में चल रहे बूंदी उत्सव के तहत दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. राजस्थानी गानों पर पर्यटक झूमते दिखाई दिए तो विदेशी पावणों का राजस्थानी परंपरा के साथ उनका मान मनुहार किया गया. उन्हें बूंदी का मशहूर खाना कत्त, बाबला व दाल, कढ़ी सहित देशी पकवानों का स्वाद चखवाया. इस दौरान पर्यटक इस कार्यक्रम को देख काफी उत्साहित हुए.
विदेशी पवणों ने चखा देशी स्वाद
बूंदी पर्यटन विभाग से जुड़े लोगों ने विदेशी सैलानियों को देशी पकवान का स्वाद चखवाया. जैतसागर झील पर स्थित सुख महल पर मान मनुहार हुआ. कार्यक्रम में विदेशी सैलानी उमड़े साथ ही देशी पकवानों का जमकर लुत्फ उठाया. यहीं नहीं राजस्थानी कलाकारों के साथ पर्यटकों ने जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश जोशी समेत अनेक जनप्रतिनिधियों एवं शहरवासियों ने भागीदारी निभाई.
लाइव कुकिंग का भी हुआ आयोजन
इस कार्यक्रम में प्रशासन ने मौके पर लाइव कुकिंग का भी आयोजन किया गया. जहां सैलानियों को बूंदी का स्पेशल खान पान को कैसे बनाया जाता है. यह भी बताया गया. जिसे देखकर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए. कार्यक्रम में बूंदी की प्रसिद्ध कत्त के साथ जिला प्रशासन ने पर्यटकों का मीठा मुंह करवाया. प्रशासन द्वारा बूंदी उत्सव के दूसरे दिन बूंदी शैली के आधार पर आयोजित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें पर्यटक काफी अच्छा महसूस करते हैं. इसी कारण खुद बूंदी उत्सव दौरान विदेशी पावणे खुद खींचे चले आते हैं और प्रशासन इनका स्वागत करता है.
राजस्थानी गाने पर जमकर थिरके विदेशी सैलानी
यही नहीं मान मनुहार कार्यक्रम के बाद पर्यटक राजस्थानी गाने पर खूब थिरके, साथ ही कच्छी घोड़ी नृत्य का आयोजन किया गया एवं पर्यटक उससे कैमरे में कैद करते हुए नजर आए और खुद नाचते हुए भी नजर आए. कार्यक्रम में राजस्थानी साफा बांधकर और तिलक कर पर्यटकों का राजस्थानी वेशभूषा में उनका स्वागत किया.
राजस्थान फूड की जी भरकर की तारीफ
वहीं राजस्थानी खानपान के दौरान पर्यटक काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने राजस्थानी के इस खाने को बेहतरीन बताया और कहा कि राजस्थानी फूड काफी अच्छा है और काफी स्पाइसी है, लेकिन उन्हें अच्छा लगता है इसलिए वह खुद-ब-खुद इन कार्यक्रमों में खींचे चले आते हैं. कुछ पर्यटक तो ऐसे भी आए जो पहले भी बूंदी आ चुके हैं और लगातार वह बूंदी उत्सव में भागीदारी निभा रहे हैं. कुछ पर्यटक तो पहली बार बूंदी आए और इस तरीके के कार्यक्रमों को देखकर अपने आप को अच्छा महसूस कर रहे हैं.
पढ़ें- बूंदी उत्सव का उत्साह और उमंग के साथ भव्य आगाज, देखें रिपोर्ट
कलाकारों ने राजस्थानी कला से दर्शकों को किया रोमांचित
यही नहीं मान मनुहार के पहले सुख महल में सुर संगम कार्यक्रम शुरु हो गया था. जहां पर हाड़ौती पर से आए कलाकारों ने राजस्थानी कला से दर्शकों को रोमांचित कर दिया. राजस्थानी कला को देखकर पर्यटक अपने आप को रोक नहीं पाए और खुद-ब-खुद राजस्थानी नृत्य पर थिरकने लगे और जमकर थिरके इन्हें देख और भी पर्यटक थिरकने पर मजबूर हो गए, तो कुछ पर्यटक उनकी इस स्पेशल नृत्य को देखकर अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आए.