केशवरायपाटन (बूंदी). खलूंदा गांव में अंधविश्वास के चलते घर के बाहर से गुजर रहे दो लोगों पर भाले से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सुवासा लेकर आए, जहां से कोटा रेफर कर दिया. दोनों की हालत अभी नाजुक बताई. इसके बाद भी हमलावर सड़क पर आधे घंटे तक हाथ में भाला लेकर घूमता रहा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 3 बजे खलूंदा निवासी घनश्याम धोबी हाथ में भाला लिए हुए था. वह शरीर में देव आने की बात कह रहा था. अचानक घनश्याम घर से बाहर निकला और रोड पर गुजर रहे खलूंदा 60 साल के महावीर धोबी और 40 वर्षीय चांदनहेली गांव निवासी सुरेंद्र योगी पर भाले से हमला कर दिया. भाला उनके सीने में घोंपा. दोनों गंभीर घायल हो गए. इससे आस-पास मौजूद लोगों ने हल्ला किया. रोड पर भीड़ जमा हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन घनश्याम भाला हाथ में लेकर घर के बाहर घूूमता रहा. इससे दहशत का माहौल हो गया.
यह भी पढ़ें. भरतपुर : 3 पुलिस थानों की संयुक्त कार्रवाई में 8 तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब का जखीरा बरामद
आरोपी को कोटा भिजवाया गया
ग्रामीणों ने बाद में आरोपी को पकड़ा और रस्सियों से बांधकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर केशवरायपाटन सीआई लोकेंद्र पालीवाल जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे के बाद घनश्याम को काबू में किया और इलाज के लिए कोटा भिजवाया. सीआई पालीवाल ने बताया कि आरोपी घनश्याम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा था. उसे इलाज के लिए कोटा भिजवाया गया. ग्रामीणों की ओर से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.