ETV Bharat / state

वाराणसी की तर्ज पर होगा केशोरायपाटन के चंबल के घाटों का सौंदर्यकरण, लोकसभा स्पीकर ने लिया जायजा - Rajasthan Hindi News

केशोरायपाटन में स्थित भगवान केशवराय के मंदिर के कायाकल्प के डीपीआर का जायजा (renovation of Lord Keshavrai temple) लेने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंगलवार को बूंदी पहुंचे. यहां उन्होंने इस प्रोजक्ट के डीपीआर को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.

Lok Sabha Speaker Om Birla reached Bundi
Lok Sabha Speaker Om Birla reached Bundi
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 9:05 PM IST

बूंदी. जिले के केशोरायपाटन में स्थित भगवान केशवराय के मंदिर का कायाकल्प होने जा रहा है. इसके साथ ही चंबल नदी के नजदीक बने घाटों का भी सौंदर्यकरण करवाया जाएगा. यह सौंदर्यकरण वाराणसी के घाटों के तर्ज पर होगा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षक सुविधाएं भी तैयार की जाएंगी. मंदिर और चंबल के घाटों की कायाकल्प के लिए होने वाले निर्माण की डीपीआर के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को मंदिर का जायजा लिया.

बिरला ने मंदिर परिक्षेत्र के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा कर निर्देश भी दिए हैं. इसके लिए बनाई जा रही डीपीआर के संबंध में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक चंद्रकांता मेघवाल, क्षेत्रीय लोगों और कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की है. स्पीकर बिरला का कहना है कि घाट पर मौजूद समाधियों से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. घाटों को भी दोनों तरफ से बढ़ाया जाएगा. यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुविधाएं तैयार की जाएंगी.

पढ़ें. Special: कोटा में बना स्टोन फ्री मंदिर! सात करोड़ की लागत से तैयार

ये होंगी सुविधाएं : उन्होंने बताया कि यहां कैफेटेरिया और रेस्टोरेंट भी शुरू होंगे. इसके साथ ही पर्यटकों के लिए फैसिलिटी सेंटर भी बनाए जाएंगे, जिनमें लॉकर, रेस्ट एरिया, इनफार्मेशन सेंटर, फूडकोर्ट, किड्स प्ले एरिया और इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज मिलेंगी. बिरला ने कहा कि बारिश के समय चंबल का जलस्तर बढ़ जाता है. ऐसे में रिटेनिंग वॉल को भी मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही यह निर्माण इस तरह से किया जाए कि जलस्तर बढ़ने से उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचे.

उन्होंने बताया कि मंदिर एरिया में शानदार लाइटिंग की जाएगी. यह रात के समय आकर्षण का केंद्र भी बनेगी. नदी के दोनों तरफ आने और जाने के लिए बोट स्टेशन जेटी भी बनवाया जाएगा. यह पूरा प्रोजेक्ट करीब 70 करोड़ रुपए से बनाया जा रहा है. इसे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के स्वदेश दर्शन योजना के जरिए करवाया जा रहा है. इस योजना में भगवान केशवराय के मंदिर को भी जोड़ा गया है. यह निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है, इसके लिए वर्तमान में डीपीआर बनवाई जा रही है.

बूंदी. जिले के केशोरायपाटन में स्थित भगवान केशवराय के मंदिर का कायाकल्प होने जा रहा है. इसके साथ ही चंबल नदी के नजदीक बने घाटों का भी सौंदर्यकरण करवाया जाएगा. यह सौंदर्यकरण वाराणसी के घाटों के तर्ज पर होगा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षक सुविधाएं भी तैयार की जाएंगी. मंदिर और चंबल के घाटों की कायाकल्प के लिए होने वाले निर्माण की डीपीआर के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को मंदिर का जायजा लिया.

बिरला ने मंदिर परिक्षेत्र के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा कर निर्देश भी दिए हैं. इसके लिए बनाई जा रही डीपीआर के संबंध में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक चंद्रकांता मेघवाल, क्षेत्रीय लोगों और कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की है. स्पीकर बिरला का कहना है कि घाट पर मौजूद समाधियों से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. घाटों को भी दोनों तरफ से बढ़ाया जाएगा. यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुविधाएं तैयार की जाएंगी.

पढ़ें. Special: कोटा में बना स्टोन फ्री मंदिर! सात करोड़ की लागत से तैयार

ये होंगी सुविधाएं : उन्होंने बताया कि यहां कैफेटेरिया और रेस्टोरेंट भी शुरू होंगे. इसके साथ ही पर्यटकों के लिए फैसिलिटी सेंटर भी बनाए जाएंगे, जिनमें लॉकर, रेस्ट एरिया, इनफार्मेशन सेंटर, फूडकोर्ट, किड्स प्ले एरिया और इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज मिलेंगी. बिरला ने कहा कि बारिश के समय चंबल का जलस्तर बढ़ जाता है. ऐसे में रिटेनिंग वॉल को भी मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही यह निर्माण इस तरह से किया जाए कि जलस्तर बढ़ने से उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचे.

उन्होंने बताया कि मंदिर एरिया में शानदार लाइटिंग की जाएगी. यह रात के समय आकर्षण का केंद्र भी बनेगी. नदी के दोनों तरफ आने और जाने के लिए बोट स्टेशन जेटी भी बनवाया जाएगा. यह पूरा प्रोजेक्ट करीब 70 करोड़ रुपए से बनाया जा रहा है. इसे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के स्वदेश दर्शन योजना के जरिए करवाया जा रहा है. इस योजना में भगवान केशवराय के मंदिर को भी जोड़ा गया है. यह निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है, इसके लिए वर्तमान में डीपीआर बनवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.