ETV Bharat / state

लॉकडाउनः बूंदी की सड़कों पर सन्नाटा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:12 PM IST

बूंदी में रविवार को सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा. शुरुआती दौर में लॉकडाउन का लोगों ने काफी उल्लंघन भी किया. लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण अब लोग लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि अबतक पुलिस ने 1 हजार से ज्यादा वाहनों को जब्त कर चुकी है.

बूंदी न्यूज, bundi news, effect of corona virus in bundi, बूंदी में कोरोना का कहर, बूंदी पुलिस, bundi police
शहर की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

बूंदी. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन है. शुरुआती दौर में जिले के लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया था, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई तो अब लोग पालन करने लगे हैं. पुलिस ने अब तक 1 हजार वाहनों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जब्त किया है.

शहर की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

बता दें कि रविवार को शहर की सड़कें पूरी तरह से शांत दिखाई दी. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखा. वहीं शहर में आवश्यक वस्तु की दुकानें भी नहीं खुली और लोग अपने घरों में ही नजर आए. पुलिस के जवान निगरानी रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे.

वहीं, लाॅकडाउन के दौरान जिले की सीमाओं को सील किया हुआ है. सबसे ज्यादा सीमाएं भीलवाड़ा जिले से लगने वाली सीमा को पुलिस ने सील किया है. यहां पर पुलिस ने अस्थाई चौकियां स्थापित की है, जहां पर जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें अंदर आने दिया जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी की गई है और वहां बैरिकेड लगाकर लोगों को रोका जा रहा है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- प्रतापगढ़: राजपुरिया बॉर्डर पर मजदूरों के साथ भीलवाड़ा से आ रहे 2 नर्सिंग स्टूडेंट्स मिले, जिला अस्पताल भेजवाया गया

फिलहला, बूंदी में अभीतक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग के पास जिस मरीज की शिकायत आती है, स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पर पहुंच कर उस मरीज को आइसोलेट कर रही है. बता दें कि जिले में 306 मरीजों को चिकित्सा विभाग आइसोलेट कर चुका है, इनमें से कई मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, बाकी मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है.

बूंदी. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन है. शुरुआती दौर में जिले के लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया था, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई तो अब लोग पालन करने लगे हैं. पुलिस ने अब तक 1 हजार वाहनों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जब्त किया है.

शहर की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

बता दें कि रविवार को शहर की सड़कें पूरी तरह से शांत दिखाई दी. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखा. वहीं शहर में आवश्यक वस्तु की दुकानें भी नहीं खुली और लोग अपने घरों में ही नजर आए. पुलिस के जवान निगरानी रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे.

वहीं, लाॅकडाउन के दौरान जिले की सीमाओं को सील किया हुआ है. सबसे ज्यादा सीमाएं भीलवाड़ा जिले से लगने वाली सीमा को पुलिस ने सील किया है. यहां पर पुलिस ने अस्थाई चौकियां स्थापित की है, जहां पर जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें अंदर आने दिया जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी की गई है और वहां बैरिकेड लगाकर लोगों को रोका जा रहा है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- प्रतापगढ़: राजपुरिया बॉर्डर पर मजदूरों के साथ भीलवाड़ा से आ रहे 2 नर्सिंग स्टूडेंट्स मिले, जिला अस्पताल भेजवाया गया

फिलहला, बूंदी में अभीतक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग के पास जिस मरीज की शिकायत आती है, स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पर पहुंच कर उस मरीज को आइसोलेट कर रही है. बता दें कि जिले में 306 मरीजों को चिकित्सा विभाग आइसोलेट कर चुका है, इनमें से कई मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, बाकी मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.