बूंदी. देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान सभी कार्यक्रमों में रोक लगी हुई है. लेकिन बूंदी में कुछ लोगों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए अंधविश्वास के नाम पर भारी भीड़ इकठ्ठी की और घंटों तक अंधविश्वास का यह कार्यक्रम चलता रहा. किसी ने भी इन कार्यक्रमों को रोकने की जहमत तक नहीं उठाई.
मामले में 5 लोग गिरफ्तार...
ईटीवी भारत ने अंधविश्वास और लॉकडाउन में इस तरह से भीड़ जुटने की इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद बूंदी एसपी शिवराज मीना ने संज्ञान लेते हुए रामनगर इलाके के तांत्रिक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कई लोगों को पाबंद भी किया गया है.
सदर थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि माताजी के नाम पर रामनगर इलाके में भीड़ एकत्रित की गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस ने तांत्रिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- अंधविश्वास के सामने फेल हुआ लॉकडाउन, नजरअंदाज कर उमड़ी भीड़
प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि राम नगर इलाके में बिना प्रशासनिक अनुमति के मामले में हिम्मत पुत्र मूलचंद, रणजीत पुत्र सरपटिया, नेतराम पुत्र मैमदेव, हुकुमचंद पुत्र रामस्वरूप, राम कर्ण पुत्र गज्जा को किया है. बालकिशन पुत्र मूलचंद जो तांत्रिक था, उसकी तलाश जारी है. इसके अलावा अनावश्यक भीड़ एकत्रित करने वाले 3 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
धारा 144 के तहत मामला दर्ज...
इन सभी के द्वारा इस्तेमाल की गई सामग्रियों को भी पुलिस ने जब्त किया है. धारा 144 सहित कई प्रकार की धाराएं इन लोगों पर लगाई गई है. पुलिस ने कई लोगों को पुलिस ने पाबंद भी किया है. सूत्रों की मानें तो एसपी शिवराज मीणा ने सदर थाने की रामनगर चौकी के इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मियों को चार्ट शीट भी थमाई है. वहीं उपखण्ड अधिकारी द्वारा संबंधित बीएलओ और पटवारी को भी इस मामले में नोटिस दिया गया है. प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई की जा रही है.
ईटीवी भारत ने निभाई अपनी जिम्मेदारी...
ईटीवी भारत ने अपना सामाजिक सरोकार निभाया है. देश में कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन में किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम हो नहीं सकता. लेकिन बूंदी के लाखेरी और रामनगर इलाके में अंधविश्वासी कार्यक्रम आयोजित किया गया. बड़ा सवाल ये है कि इतने बड़े आयोजन की भनक प्रशासन को तक को नहीं थी.
यह भी पढ़ें- पाली की सड़कों पर युवाओं की चित्रकारी, Stay Home Stay Safe का संदेश
ईटीवी भारत ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रशासन की आंख खोली. इसके बाद प्रशासन ने इस दिशा में वीडियो के आधार पर सभी लोगों को गिरफ्तार किया. ग्राम वासियों को पुलिस ने निर्देश दिया कि वह अब इस प्रकार के कार्यक्रम नहीं करें. अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी.