बूंदी. जिले के दबलाना थाना क्षेत्र में गोविंद कंजर के मर्डर के मामले में पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि ठेकेदार से थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए आरोपियों ने गोविंद कंजर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. ब्लाइंड मर्डर की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने आज मामले का खुलासा किया
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक : बूंदी पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि सनसनीखेज और गम्भीर अपराध की घटना की सूचना पर मैं स्वय मौके पर पहुंचा. घटना स्थल का पुलिस अधिकारियों के साथ बारीकी से निरीक्षण कर मौके पर ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के मार्गदर्शन और वृत्ताधिकारी वृत हिण्डोली सज्जन सिंह के सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया और मामले की जांच के निर्देश दिए.
5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : शुक्रवार को बूंदी पुलिस ने हत्या के कारणों का सही विशलेषण कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फरियादी रामभुज कंजर ने दबलाना थाना पुलिस को बताया था कि भाई गोविन्द की रात को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर हत्या कर दी. उसके भाई को घर से फोन करके बुलाया और बाद में उसे चाकुओं से गोद दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.
एसपी ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ में कुछ तथ्य सामने आए जिससे पता चला कि मोनू बैरवा ठेकेदार निवासी सोरण हाल तिरुपति विहार थाना सदर बूंदी से गोविंद का 1 फरवरी की शाम को झगड़ा हुआ था. इसमें मोनू बैरवा के साथ गोविंद ने मारपीट कर चांटा मार दिया था. इसपर मोनू बैरवा को बहुत ज्यादा गुस्सा आया और अपने आप में ग्लानि महसूस करने लगा. इसके बाद बदला लेने के लिए वह वापस बूंदी आया. फिर अपने दोस्त अजय सैनी, दीपक वर्मा, हंसराज बैरवा और महावीर बैरवा के साथ रात को शराब पीकर मोनू बैरवा की कार से शंकरपुरा गांव पहुंचे. मृतक को गांव में तलाश किया और उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद वहां से भाग गये.