बूंदी. नेहरू-गांधी परिवार पर सोशल मीडिया के जरिए अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को आखिरकार जमानत मिल गई. कोर्ट ने पायल रोहतगी पर 25- 25 हजार का आर्थिक दंड लगाया है, साथ ही 50 हजार का मुचलका भरने के बाद पायल को बूंदी कोर्ट ने जमानत दी है. पायल रोहतगी की जमानत के बाद उनके मंगेतर संग्राम सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं और न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा जताते हैं.
संग्राम सिंह ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. कोर्ट ने जमानत देकर यह साबित कर दिया है कि न्यायपालिका किसी के दबाव में काम नहीं करती है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि वीडियो बनाना गलत है, लेकिन अपराध नहीं है और बोलना हर आदमी का स्वतंत्र अधिकार है. उन्होंने कहा कि बूंदी में एक फर्जी केस बनाया गया और हमें कोर्ट तक लाया गया.
पढ़ें- अभिनेत्री पायल रोहतगी को मिली जमानत, नेहरू परिवार पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
उन्होंने बूंदी पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि बूंदी पुलिस ने दबाव में आकर काम किया है. मेरे जितने भी अधिकारी थे उनसे बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के लिए हमारे ऊपर दबाव है. उन्होंने कहा कि यह दबाव केवल राजनीतिक षड्यंत्र से ही हुआ है. संग्राम सिंह ने कहा कि इतना दबाव था कि अहमदाबाद पुलिस 4 दिन पहले पहुंच गई और एक छोटे से मामले को लेकर इतने बड़े सेलिब्रिटी को उन्होंने हिरासत में लिया और कोर्ट तक ले कर आ गई.
संग्राम सिंह ने न्यायपालिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि न्यायपालिका से मैं कहना चाहूंगा कि वह बड़े-बड़े मामलों में जल्द फैसला दे. साथ ही उन्होंने बूंदी पुलिस के एसपी और इंस्पेक्टरों को सलाह देते हुए कहा कि बहुत बड़े-बड़े मामले भी हैं जिन पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकन इस छोटे मामले में पुलिस की तत्परता से काम करना समझ से पड़े है.