बूंदी. जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के डाबला गांव में करंट लगने से किसान की मौत हो गई. किसान पानी की मोटर चालू कर रहा था, इस दौरान उसे करंट लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
ये पढ़ें: BSF जवान मनीराम मेघवाल की बीमारी से मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
जानकारी के अनुसार डाबला गांव निवासी हुकम चंद लोधा अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था. तभी वह पानी की मोटर शुरू करने के लिए पहुंच. जहां मोटर चालू करते समय स्टार्टर में करंट आ गया और वह चिल्लाहट के साथ जमीन पर गिर गया. इस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बूंदी अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर दबलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये पढ़ें: बूंदी में फिटनेस और अनुज्ञा पत्र के बिना नहीं चल सकेंगी नांव, कलेक्टर ने दिए आदेश
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात बूंदी में झमाझम बारिश का दौर देखा गया था. ऐसे में पानी की मोटर पूरी तरह से भीगी हुई थी. जिसके चलते वहां पर करंट आ रहा था. जैसे ही किसान हुकमचंद पानी की मोटर चालू करने के लिए गया और वह करंट का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. ऐसे में परिजनों ने किसान की मौत के बाद आर्थिक मुआवजे की भी मांग किया.