बूंदी. जिले के हिंडोली थाना इलाके में किसान की खेत में संदिग्ध मौत हुई है. परिजनो ने इसे (Farmer Died Due to Cold in Bundi) ठंड के चलते मौत होना बताया है. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को एक तहरीर भी दी है. जिसमें बताया कि शनिवार रात्रि को किसान खेत पर रखवाली के लिए गया था. इसी दौरान ठंड से उसकी मौत हो गई. हिंडोली थाना एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया था. उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार हिंडोली निवासी ओमप्रकाश कहार (45) की मृत्यु हुई है. बेटे नरेंद्र कहार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश शनिवार रात को हनुमानजी का झोपड़ा में खेत पर रखवाली करने गए थे. यहां पर ठंड के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई. ओमप्रकाश को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. दादा बिरधी लाल भी खेत पर पहुंचे. ओमप्रकाश कुछ देर बाद वहीं अचेत हो गया. दादा अन्य लोगों को बुलाकर हिंडौली सामुदायिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने दावा किया है कि ओमप्रकाश को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं (Farmer Died in Field in Bundi) थी. भीषण ठंड के चलते ही उनको अचानक से तकलीफ हुई थी और इसी के चलते उनकी मौत हुई है. हेड कॉन्स्टेबल फूलचंद ने बताया कि इस संबंध में परिजनों ने ओमप्रकाश की मृत्यु के बाद हिंडोली थाने पर संपर्क किया था. जिसके बाद वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे और पोस्टमार्टम और पंचनामे की कार्रवाई की है.
12 जिलों में यलो अलर्ट जारी : राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ज्यादातर शहर कोहरे की चपेट में हैं. राज्य के कई इलाकों में सर्द हवाओं ने (Cold Wave in Rajasthan) ठिठुरन और बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने रविवार को 12 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है वहीं चूरू में पाला पड़ने के साथ घना कोहरा छाया रहेगा.