केशवरायपाटन (बूंदी). बायीं मुख्य नहर की सुवासा वितरिका का मुख्य गेट बंद कर पानी अपने खेत में ले जा रहे किसान को रोकने पर किसान ने सीएडी के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट की.
थाना प्रभारी लखनलाल मीणा ने बताया कि सुवासा वितरिका में सुवासा और लाडपुर के बीच सुवासा निवासी किसान अमृतपाल सिंह गेटबंद कर पानी को अपने खेत में ले गया. जिससे अंतिम क्षेत्र पर पानी का प्रवाह रुक गया.
पढ़ें- डूंगरपुर: स्टाफ की कमी झेल रहा आसपुर अस्पताल, मरीज परेशान
वहीं, जब बीती रात को नियमित गश्त पर पहुंचे सीएडी के कनिष्ठ अभियंता प्रेमनारायण सोनी ने जब किसान को इस बारे ही में समझा कर गेट खुलवाने की बात कही तो किसान ने सोनी और जीप चालक के साथ मारपीट की. पुलिस ने किसान के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है.