ETV Bharat / state

बूंदी : नहर के पानी को लेकर किसान और अभियंता में मारपीट

बायीं मुख्य नगर की सुवांसा वितरिका का मुख्य गेट को बन्द कर पानी अपने खेत में ले जा रहे किसान को रोकना सीएडी के कनिष्ठ अभियंता को भारी पड़ गया. किसान ने कनिष्ठ अभियंता और उनके जीप चालक से मारपीट की. घटना के बाद अभियंता ने केशवरायपाटन थाने पहुंच कर किसान के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है.

बूंदी की ताजा हिंदी खबरें, Latest Hindi news of Keshoraipatan
नहर के पानी को लेकर किसान और अभियंता में मारपीट
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 2:45 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). बायीं मुख्य नहर की सुवासा वितरिका का मुख्य गेट बंद कर पानी अपने खेत में ले जा रहे किसान को रोकने पर किसान ने सीएडी के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट की.

थाना प्रभारी लखनलाल मीणा ने बताया कि सुवासा वितरिका में सुवासा और लाडपुर के बीच सुवासा निवासी किसान अमृतपाल सिंह गेटबंद कर पानी को अपने खेत में ले गया. जिससे अंतिम क्षेत्र पर पानी का प्रवाह रुक गया.

पढ़ें- डूंगरपुर: स्टाफ की कमी झेल रहा आसपुर अस्पताल, मरीज परेशान

वहीं, जब बीती रात को नियमित गश्त पर पहुंचे सीएडी के कनिष्ठ अभियंता प्रेमनारायण सोनी ने जब किसान को इस बारे ही में समझा कर गेट खुलवाने की बात कही तो किसान ने सोनी और जीप चालक के साथ मारपीट की. पुलिस ने किसान के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है.

केशवरायपाटन (बूंदी). बायीं मुख्य नहर की सुवासा वितरिका का मुख्य गेट बंद कर पानी अपने खेत में ले जा रहे किसान को रोकने पर किसान ने सीएडी के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट की.

थाना प्रभारी लखनलाल मीणा ने बताया कि सुवासा वितरिका में सुवासा और लाडपुर के बीच सुवासा निवासी किसान अमृतपाल सिंह गेटबंद कर पानी को अपने खेत में ले गया. जिससे अंतिम क्षेत्र पर पानी का प्रवाह रुक गया.

पढ़ें- डूंगरपुर: स्टाफ की कमी झेल रहा आसपुर अस्पताल, मरीज परेशान

वहीं, जब बीती रात को नियमित गश्त पर पहुंचे सीएडी के कनिष्ठ अभियंता प्रेमनारायण सोनी ने जब किसान को इस बारे ही में समझा कर गेट खुलवाने की बात कही तो किसान ने सोनी और जीप चालक के साथ मारपीट की. पुलिस ने किसान के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.