ETV Bharat / state

Drunk Policemen in Bundi: शराब के नशे धुत सिपाही ने किया हंगामा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बूंदी में शराब के नशे में लत एक सिपाही ने जमकर हंगामा (drunk police men created ruckus) किया. कॉस्न्टेबल सुनील का मेडिकल मुआयना कराया गया है. नशेड़ी पुलिस कर्मी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

drunk police men created ruckus
नशेड़ी पुलिसकर्मी का हंगामा
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 3:44 PM IST

बूंदी. शहर में एक कांस्टेबल सुनील के शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात (drunk police men created ruckus) मचाया. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि कोतवाली थाना पुलिस ने जोर आजमाइश कर कॉस्न्टेबल सुनील का मेडिकल मुआयना करा दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पद स्थापित सुनील शराब पीकर एसडीएम के सरकारी आवास के बाहर अचेत अवस्था में पड़ा था.

स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. इसके पश्चात मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस शराबी कॉन्स्टेबल को थाने लेकर आई. यहां पर भी नशे में कॉन्स्टेबल ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस वालों ने जोर आजमाइश कर सुनील को काबू में किया. मामले की सूचना कोतवाली पुलिस ने सुनील के परिजनों को दी लेकिन वे किसी समारोह में बाहर होने की वजह से कोतवाली नहीं पहुंच पाए.

पढ़ें. Kota Police Action : होटल में चल रहा था अवैध देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

सुनील ने इतनी शराब पी रखी थी कि उसे काबू करने के लिए पुलिस के जवानों को रस्सी से उसे बांधना पड़ा. हालांकि सुनील शराब पीने का आदी बताया जाता है. इस मामले में शहर कोतवाल सहदेव मीणा ने पुलिसकर्मी सुनील के नशे में हंगामा करने की पुष्टि की है.

बूंदी. शहर में एक कांस्टेबल सुनील के शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात (drunk police men created ruckus) मचाया. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि कोतवाली थाना पुलिस ने जोर आजमाइश कर कॉस्न्टेबल सुनील का मेडिकल मुआयना करा दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पद स्थापित सुनील शराब पीकर एसडीएम के सरकारी आवास के बाहर अचेत अवस्था में पड़ा था.

स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. इसके पश्चात मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस शराबी कॉन्स्टेबल को थाने लेकर आई. यहां पर भी नशे में कॉन्स्टेबल ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस वालों ने जोर आजमाइश कर सुनील को काबू में किया. मामले की सूचना कोतवाली पुलिस ने सुनील के परिजनों को दी लेकिन वे किसी समारोह में बाहर होने की वजह से कोतवाली नहीं पहुंच पाए.

पढ़ें. Kota Police Action : होटल में चल रहा था अवैध देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

सुनील ने इतनी शराब पी रखी थी कि उसे काबू करने के लिए पुलिस के जवानों को रस्सी से उसे बांधना पड़ा. हालांकि सुनील शराब पीने का आदी बताया जाता है. इस मामले में शहर कोतवाल सहदेव मीणा ने पुलिसकर्मी सुनील के नशे में हंगामा करने की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.