कोटा: बूंदी (Bundi) जिले के तालेड़ा एरिया में एक प्रेमी युगल (Young Couple Consume Poison) के जहर खाकर जान देने का मामला सामने आया है. दोनों के परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया (Family disapproval over love marriage ) था. इससे नाराज होकर ही प्रेमी युगल ने आत्महत्या का कदम उठा लिया. दोनों बीते 2 सालों से एक दूसरे के संपर्क में थे और लगातार फोन पर भी बातें करते थे.
प्रेमी युगल ने जलोदा रोड स्थित रेलवे फाटक के नजदीक जाकर वन विभाग (Van Vibhag) की सुनसान जगह पर पॉइजन खा (Consume Poison) लिया. दोनों अचेत अवस्था में वहां पर पड़े हुए थे. जिसकी सूचना तालेड़ा थाना पुलिस (Taleda Police) को मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तालेड़ा अस्पताल ले गई, जहां से कोटा (Kota) रैफर कर दिया. उपचार के दौरान कोटा में दोनों की मौत हो गई.
और दोनों ने खाया जहर
तालेड़ा थाने के एएसआई लादूराम ने बताया कि युवती 19 साल की थी और जुआंसा गेण्डोली की रहने वाली थी. बालिका बारहवीं में पढ़ती थी और घर से प्रैक्टिकल देने के लिए स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी. मृतक कन्हैया लाल मेघवाल है, जो कि माटुंडा सदर थाना बूंदी (Bundi) का निवासी है. पुलिस को मौका स्थल के नजदीक से ही एक बाइक भी मिली है.
पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों ने भी सामान्य रिपोर्ट दी है. ऐसे में पूरी स्थिति की जांच की जाएगी और जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.
शादी के कार्ड छपने के बाद युवती ने किया सुसाइड
कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना (Vigyan Nagar) इलाके में भी एक युवती के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. युवती लिव इन में एक युवक के साथ रह रही थी. विज्ञान नगर थाने के सब इंस्पेक्टर अब्दुल रशीद ने बताया कि लड़की बीते ढाई महीने से लिव इन पार्टनर के साथ कोटा में रह रही थी.दोनों हॉस्टल के मैस में काम करते थे.
पुलिस के मुताबिक परिवार वाले दोनों की शादी को लेकर रजामंद नहीं थे. जिसके बाद युवती ने प्रेमी संग कोटा में लिव इन में रहने का फैसला लिया. मामले में पेंच लड़की की शादी तय होने के बाद सुसाइड को लेकर फंसा है. दरअसल, दोनों ने मर्जी से शादी करने के लिए Invitation Card भी छपवा लिए थे. ऐसे में आखिर लड़की ने क्यों आत्महत्या की इसको लेकर पड़ताल की जा रही है. लड़की ने लोहे के एंगल से फांसी लगाकर आत्महत्या की.