बूंदी. शहर में लंबे समय से दुर्दशा का शिकार हो रहे आजाद पार्क की सुंदरता को अब चार चांद लगने वाले हैं. नगर परिषद ने आजाद पार्क को नया लुक देने की तैयारी शुरू कर दी है. आजाद पार्क के साथ नेहरू गार्डन को भी मिलाया जा रहा है. नगर परिषद की ओर से फर्म का वर्क आर्डर जारी करने के बाद आजाद पार्क में निर्माण कार्य शुरू हो गया है और तेज गति के साथ जारी है.
माना जा रहा है, कि 5 से 6 महीने में पार्क बनकर तैयार हो जाएगा. इस पार्क में 1 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से काम करवाए जाने हैं.
खास बात यह है, कि पार्क को विकसित करने के दौरान सभी आयु वर्ग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. यह राशि नगर परिषद को अमृत योजना के तहत पार्क को विकसित करने के लिए मिली थी. पहले इस राशि से आजाद पार्क के साथ कुंभा स्टेडियम में भी काम करवाए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में आजाद पार्क को ही पूरी तरीके से आधुनिक पार्क की शक्ल देने का निर्णय लिया गया.
वर्क ऑर्डर मिलने के बाद यहां पर फर्म ने काम शुरू कर दिया है. पार्क में मिट्टी डाली चुकी है, ट्रैक बनने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. पार्क में युवाओं के लिए ओपन जिम तैयार करवाई जा रही है. बच्चों के लिए कई तरह के आकर्षक और आधुनिक झूले लगाए जा रहे हैं. आमजन के घूमने के लिए पार्क के चारों और ट्रैक तैयार करवाई जा रही है, ताकि लोग मॉर्निंग वाक और इवनिंग वॉक आराम से कर सकें. यहां बैठने के लिए बेंच लगाई गई है. पार्क को पूरी तरह से नया लुक देने के लिए फव्वारे भी लगाए जाएंगे.
वर्तमान में नगर परिषद के सामने आजाद पार्क के एक हिस्से में गार्डन बनाया हुआ है. यहां झूले भी लगाए गए थे, लेकिन ज्यादातर झूलों की हालत खराब हो गई है. नगर परिषद दोनों पार्कों को विकसित करने के दौरान बीच की रेलिंग को हटाकर एक करेगी और आजाद पार्क को विशाल पार्क बनाने की तैयारी है. आजाद पार्क के बीच में आम सभा के रूप में काम में लिए जाने वाले चबूतरे को भी नगर परिषद हटाने जा रही है.
ईटीवी भारत की टीम ने कुछ माह पहले आजाद पार्क की दुर्दशा की कहानी को बताया था. हमने अपनी रिपोर्ट में बताया था, कि पार्क दुर्दशा का शिकार हो रहा है. यहां टैक्सियों का जमघट लगा रहता है. लोगों के शौच जाने से वातावरण में दुर्गंध बनी रहती है. चारा बेचने वाले भी पार्क के अंदर ही ठेला लगाते हैं, जिससे मवेशियों का जमघट लगा रहता है.
पढ़ें- हाल-ए-मौसम: 9 फरवरी के बाद सर्दी बढ़ने के आसार, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव
नगर परिषद की ओर से आजाद पार्क के निर्माण कार्य को शुरू करने के बाद सभी लोगों ने नगर परिषद को धन्यवाद देते हुए कहा है, कि नगर परिषद ने पार्क का विकास करने का बीड़ा उठाया है. कई सरकार आ गई और कई सरकार आकर चली गई, लेकिन बूंदी के आजाद पार्क की किसी ने सुध नहीं ली.
अब आजाद पार्क का कायाकल्प करने की योजना है और काम भी शुरू हो गया है. बूंदी की जनता ने इसका स्वागत किया है.