बूंदी. जिले के कोतवाली थाना इलाके के फूल सागर में बुधवार को 4 दिन के बालिका का शव मिलने का मामला सामने आया है. बालिका के शव को देखकर आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.
सहायक उप निरीक्षक भरत सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस को एक नवजात के शव मिलने की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर नवजात के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी जांच की जा रही है.
पढ़ें- झुंझुनू के सूरजगढ़ में जनता को निजी अस्पतालों के महंगे इलाज से मिलेगी निजात
पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी का पता लग नहीं पाया है. लेकिन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि 4 दिन के नवजात बालिका का शव मिला है, जिसे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार कर दिया गया है.