बूंदी. जिले के सदर थाना क्षेत्र के नानक पुरिया चौराहे पर बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया है.
सदर थाना के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि मृतक हेमराज मीणा विद्युत विभाग में तकनीकी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था. परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार हेमराज मीणा रात से ही घर से गायब था और प्रेम-प्रसंग के चलते उसने जहर खाकर खुदकुशी की है. एसआई रमेश चंद्र ने बताया कि परिजनों के अनुसार हमने रिपोर्ट ले ली है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें- धौलपुर : आरटीओ चेक पोस्ट पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मिला भारी मात्रा में गांजा, भाग निकले तस्कर
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने तकनीकी कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए सदर थाना में मामले की रिपोर्ट दी थी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी.जांच पूरी भी नहीं हुई थी कि तकनीकी सहायक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जबकि इस मामले में परिजनों का कहना है कि तकनीकी कर्मचारी पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया था और महिला व कुछ लोगों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग होकर हेमराज ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली.