बूंदी. कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर सतर्कता और सख्ती का संदेश देते हुए जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को मास्क वितरण रैली निकाली. कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी शिवराज मीणा ने अधिकारियों तथा संस्थानों के सहयोग से शहर में पैदल घूमकर शहरवासियों को जागरुक किया. मास्क बिना मिले लोगों को मास्क पहनाए. अपील की, कि मास्क बिना बाहर न निकलें, आवश्यक दूरी रखें. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं.
बता दें, कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में अधिकारियों का दल बूंदी जिला कलेक्ट्रेट से रवाना हुआ जो कोटा रोड, अहिंसा सर्किल और आजाद पार्क होते हुए बूंदी पुलिस कंट्रोल रूम पर खत्म हुआ. इस बीच अधिकारी आमजन को मास्क वितरित करते हुए नजर आए और सभी को संदेश देते हुए दिखे. कोरोना अभी गया नहीं है, सावधानी बरतें. हम सर्तक हैं तो आप भी सर्तक रहें. इसी संदेश का नारा देने के साथ ही अधिकारियों ने आमजन को जागरुक किया. आमजन को मास्क वितरित करते समय एक तस्वीर यह भी सामने आई कि अधिकतर लोग बिना मास्क के ही यहां बाजारों में घूम रहे थे, जो की बड़ी लापरवाही सामने नजर आ रही थी.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में कोरोना बेकाबू, कलेक्टर ने VC के माध्यम से की चर्चा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
बूंदी में कोरोना का फिर से संक्रमण बढ़ने लगा है. पिछले तीन दिनों में 60 के करीब कोरोना के एक्टिव के सामने आए हैं, जो कि चिंताजनक है. बूंदी में कोरोना के एक्टिव केस 3707 के करीब हैं. उधर, बूंदी में नगर परिषद और पालिकाएं तथा सभी पुलिस शहर व जिले भर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान भी बना रहे हैं. जहां बड़ी तादाद में लोग बिना मास्क के घूमते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्हें पुलिस व परिषद के कर्मचारी बड़ी संख्या में चालान बनाने से नहीं चूक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा
कोरोना टीकाकरण में अब हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में पंजीकरण नहीं किए जाएंगे. मौजूदा चरण में सिर्फ 45 साल या अधिक के व्यक्तियों के ही पंजीकरण एवं टीके लगेंगे. कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया, टीकाकरण के मौजूदा चरण के दौरान यह ध्यान में आया है कि बहुत से अपात्र व्यक्ति हेल्थ केयर वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में पंजीकरण करवाकर टीकाकरण करा रहे हैं. इससे दोनों श्रेणियों में गत दिनों टीकाकरण में तेजी से इजाफा हुआ है. इस प्रवृत्ति को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने तय किया है कि 45 प्लस वर्ग के टीकाकरण को सुचारू रखने के लिए हेल्थ केयर वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के नए पंजीकरण अब नहीं किए जाएंगे. इन पर तुरंत प्रभाव से रोक रहेगी, जबकि कोविड एप पर 45 प्लस समूह के पंजीकरण और टीकाकरण यथावत रहेंगे.