बूंदी. देश में सोमवार के दिन कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन, बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य नेताओं की सुरक्षा को लेकर खतरा मंडराने का डर है. इसी को लेकर बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पहले रक्तदान किया फिर अतिरिक्त रक्त के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खून से पत्र लिखा.
बता दें कि इस पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि देश में पहले ही दो बड़े नेताओं को सुरक्षा कारणों के चलते अपनी जान गंवानी पड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सुरक्षा कारणों के चलते अपनी जान गवानी पड़ी थी. फिर से केंद्र सरकार ने एसपीजी पर राजनीति करते हुए कांग्रेस के 3 बड़े नेताओं की एसपीजी सुरक्षा हटा दी और उन्हें दूसरी सुरक्षा दी गई है जिसके चलते उनकी सुरक्षा को खतरा है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्र में आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार सुरक्षा पर राजनीति कर रही है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. जबकि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को हर तरह की सुरक्षा मुहैया करवाना चाहिए ताकि उनकी सुरक्षा में चूक नहीं हो सके.
पढ़ें- 'मैं खादी हूं' कार्यक्रम में पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, आमजन से की प्लास्टिक यूज कम करने की अपील
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब यूपीए सरकार थी तब उनकी सरकार में किसी भी बीजेपी, पूर्व प्रधानमंत्री या किसी भी नेता की उन्होंने इस तरीके की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की थी. लेकिन, केंद्र सरकार ने सुरक्षा में राजनीति करते हुए पूर्व कांग्रेस के इन नेताओं की एसपीजी सुरक्षा हटाई है जो कि बहुत ही दुर्भावनापूर्ण काम किया गया है.
बता दें कि जिला ब्लड बैंक से कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया और अतिरिक्त रक्त से राष्ट्रपति के नाम खून से सना पत्र लिखा. इसके बाद कार्यकर्ता पत्र लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां जिला कलेक्टर को खून से सने पत्र को सौंपा और उनसे मांग की है कि जल्द से जल्द लिखे हुए पत्र को राष्ट्रपति के पास पहुंचाये और फिर से सुरक्षा उन्हें दी जाए. इस दौरान यूथ कांग्रेस और कांग्रेस कमेटी से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.