बूंदी. कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर 'जंगी' प्रदर्शन करते हुए जमकर पुलिस के जवानों से धक्का-मुक्की की. बिना मास्क के प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस बल से टकराव की स्थिति पैदा कर दी.
प्रदर्शन के दौरान बूंदी जिला कलेक्ट्रेट चेंबर के बाहर लगे दरवाजे पर कांग्रेस कार्यकर्ता चढ़ गए. तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, पार्षद देवराज गोचर गेट पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे और अंदर घुसने का प्रयास किया. उन्हें वहां मौजूद जाब्ते ने अंदर जाने से रोक दिया. कार्यकर्ताओं में इतना जोश था कि वह जैसे-तैसे कर गेट को पार कर अंदर घुस गए.
ऐसे में जमकर जवानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की देखी गई. इस दौरान कांग्रेस नेता भगवान नुवाल भी जाब्ते के बीच में जाकर गेट खोलने लगे तो जवानों ने उन्हें रोक दिया. प्रदर्शन के दौरान बरसात ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर पानी फेर दिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश कम पड़ गया. ऐसे में जैसे-तैसे कर अन्य पदाधिकारी तो कलेक्ट्रेट चेंबर तक पहुंच गए, लेकिन कांग्रेस के एक पार्षद टीकम जैन जाप्ते के घेराव में ही बाहर रह गए.
पढ़ें : डोटासरा ने मंत्री पद से हटने के दिए संकेत, कहा- मैं केवल दो-पांच दिन का मेहमान, वीडियो वायरल
इसके बाद कांग्रेस पार्षद टीकम जैन और कांस्टेबल के बीच तू-तू मैं-मैं भी होती हुई दिखाई दी और पार्षद टीकम जैन ने कांस्टेबल को देख लेने तक की भी धमकी दे डाली. अचानक से बरफे हंगामे के बाद आखिरकार कांग्रेस कार्यकर्ता और कुछ ग्रामीण दरवाजे पर धक्का-मुक्की करते हुए अंदर पहुंच ही गए और प्रदर्शन किया.
कांग्रेसी कई मांगों को लेकर बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे थे, जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें प्रमुख मांग कांग्रेस की यही थी कि दो अक्टूबर से राजस्थान में राजस्व अभियान चलाने की घोषणा सरकार द्वारा की गई है. बूंदी में जिला कलेक्टर को भूमि आवंटन को समय में पूर्व आवंटन प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए हैं, जिसकी हवा साफ तौर से निकलती हुई दिखाई देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने आज के प्रदर्शन में मांग उठाई है. जिसमें प्रमुख मांग दलेलपुरा भील बस्ती से हटाए गए अतिक्रमण व स्थापित किए जाने की भी मांग शामिल हैं.