बूंदी. गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार हुई फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को सोमवार के दिन बूंदी एसीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. अभिनेत्री को 9 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा हो गया. दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से तैनात भारी पुलिस बल ने शांती बहाल करवाई.
दरअसल, फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को सोमवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया. जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पायल रोहतगी के बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए विरोध किया गया.
पढ़ेंः 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजी गईं अभिनेत्री पायल रोहतगी, नई जमानत अर्जी पर फैसला आना बाकी
इस दौरान हो रही ये नारेबाजी भाजपा और कांग्रेस के बीच शुरू हो गई. कार्यकर्ताओं के बीच गहमा-गहमी का माहौल हो गया. ऐसीजीएम कोर्ट के बाद नारेबाजी के दौरान हंगामा होते देख पुलिस ने भीड़ को खदेड़ना शुरू किया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ भी टकराव देखने को मिला. एक बार तो मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों ही पार्टियों को बीच तनाव की स्थिति बन गई. लेकिन पुलिस ने टकराव होने से बचा लिया.
पढ़ेंः अभिनेत्री पायल रोहतगी के पति ने कहा- जो भी फैसला आएगा, वह मान्य होगा
क्या है मामला
दरअसल, फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया के जरिए नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. इसको लेकर बूंदी के एक कांग्रेस कार्यकर्ता चर्मेश शर्मा ने अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. अभिनेत्री को पुलिस ने कई बार कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस दिया था. लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आने पर रविवार के दिन पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया था.