बूंदी. महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर विवादित फेसबुक पोस्ट को लेकर यूथ कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. मामले में जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम प्रभारी से शिकायत की गई है. जिसमें आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
दरअसल, शुक्रवार को बूंदी निर्वाचन विभाग में यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी पर फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने को लेकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा ने कहा है कि निर्वाचन विभाग के कंट्रोल रूम के प्रभारी एसडीएम कमल कुमार मीणा शिकायत की गई है. जिसमें महात्मा गांधी और कांग्रेस पर फेसबुक की अमर्यादित टिप्पणी और वीडियो को हटाने की मांग की गई है. जिसमें महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया है.